कांकेर

पढ़ाई के स्तर को अधिक प्रभावी बनाने शिक्षकों को प्रशिक्षण
11-Aug-2021 5:17 PM
पढ़ाई के स्तर को अधिक प्रभावी  बनाने शिक्षकों को प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 11 अगस्त। 
पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल के शिक्षकों ने ऑनलाईन एवं ऑफलाइन शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिये पांच दिवसीय शिक्षण प्रशिक्षण में भाग लिया। इस प्रशिक्षण को दिल्ली के प्रषिक्षक हरि ग्लुगिरि द्वारा प्रदान किया गया। कोरोना महामारी के दौरान चल रहे ऑनलाईन शिक्षण एवं स्कूल खोलने एवं मोहल्ला क्लास को प्रभावी एवं सावधानी पूर्वक कक्षाऐं आयोजन करने हेतु प्रशिक्षण व कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में कोरोना महामारी के चलते शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली बाधाओं, सफल ऑनलाईन कक्षाओं का आयोजन एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं ऑफलाईन कक्षाओं के आयोजन को सुरक्षित बनाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई।

दूसरे दिन के प्रशिक्षण में प्रशिक्षक हरि ग्लुगिरि ’कनेक्टिंग एण्ड कम्युनिकेशन विथ पैरेन्टस एण्ड स्टूडेन्टस’ के अतंर्गत ऑनलाईन एवं ऑफलाईन कक्षाओं के संचालित करते हुये शिक्षक, बच्चों के साथ-साथ पालकों से सत्त सम्पर्क बनाये रखते हुये बच्चों के शिक्षा को कैसे प्रभावी बनाये। तीसरे दिवस के प्रशिक्षण में ऑनलाईन एवं ऑफलाइन टिचिंग को कैसे एक्सीलेन्ट बनाया जा सकता है, इस पर कार्यशाला आयोजित की गई। चौथे दिन ’एसरटिवनेश’ के विषय पर चर्चा हुई। चर्चा में शिक्षक अपने शिक्षण कौशल को अधिक से अधिक प्रभावी बनाने के सभी विषय के शिक्षण कौशल के गुण सीखें। पाचवें दिवस में टीमवर्क के विषय में विस्तृत चर्चा कि गई और शिक्षक एवं बच्चों द्वारा शिक्षा के विकास एवं किसी संस्थान के विकास में हमारी क्या सहभागिता होनी चाहिए, इस विषय पर परिचर्चा की गई। कार्यशाला के समापन अवसर पर क्रिएटिविटी स्टोरी राईटिंग, हूमेन क्वालिंटी, एलफाबेटिकल सेल्फ इन्ट्रोडेक्शन, अपोजिट वर्ड हियरिंग स्कील एवं स्पीकिंग स्कील के लिये विभिन्न को-आपरेटिंव गेम्स खेलकर शिक्षको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। 

यह प्रशिक्षण प्राचार्य रश्मि रजक के मार्गदर्शन एवं मैनेजर योगेश रजक की उपस्थिति में शिक्षक कर्णा दुर्गा, प्रीति झा, रूबी खान दिपाजली गोगोइर्, अवतार सिंग, दीपा व्यास, पवित्र बढ़ाई, तिरथ साहू, काजल पाण्डे हिमायनी रजक, वर्षा रमानी,, योगेश्वरी बघेल, पी. मरसी, स्वाति गुप्ता, ममता रावल, प्राची ठाकुर, दिव्यानंद केशरी, सबीहा परवीन, जया मिश्रा, सातवनी सेनापति, सृष्टि शर्मा, आदि शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news