दन्तेवाड़ा

बकरी वितरण से ग्रामीणों को रोजगार
11-Aug-2021 5:46 PM
बकरी वितरण से ग्रामीणों को रोजगार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 11 अगस्त। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जि़ले में गरीबी उन्मूलन अंतर्गत स्वीकृत आजीविका संवर्धन योजना (12 आदर्श ग्राम) के तहत बकरी इकाई (10$1) एवं कुक्कुट इकाई का वितरण किया जाना है।

उक्त योजना अंतर्गत आज दिनांक 9 अगस्त 2021 को ग्राम बड़े कमेली, भांसी विकासखंड दंतेवाड़ा में बकरी इकाई (10$1) के आधार पर 16 हितग्राहियों को 160 देशी बकरी एवं 16 देशी उन्नत नस्ल के बकरा कुल-176, मिनिरल मिक्सचर, टीकाकरण, फीड, दवाईयां एवं बकरी पालन से संबंधित बुकलेट प्रदाय किया गया है, साथ ही विभाग द्वारा हितग्राहियों को बकरी पालन प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण दिए गए एवं प्रत्येक सप्ताह निरीक्षण एवं हितग्राहियों की प्रोफाइलिंग भी किया जावेगा। योजना से हितग्राहियों के जीवन स्तर पर सुधार करना एवं जि़ले में मांस उत्पादन को बढ़ावा देना। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष  छबीन्द्र कर्मा, जि़ला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, जि़ला कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता नारायण सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भवानी, पूर्व सरपंच श्रीमती मीरा भास्कर मौजूद रहे।

इनके समक्ष स्वस्थ अवस्था मे कुल 176 बकरी/बकरा का वितरण किया गया है। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. अजमेर सिंह कुशवाह, ब्लॉक नोडल अफसर प्रभारी पशु चिकित्सालय दंतेवाड़ा डॉ. श्यामा मालवीय एवं सहायक नोडल अफसर ए के गाईन कार्यक्रम में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news