कांकेर

बेदखल किए गए कारोबारियों को प्रशासन व्यवस्थापन करें-औजाला
11-Aug-2021 5:47 PM
बेदखल किए गए कारोबारियों को प्रशासन व्यवस्थापन करें-औजाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 11 अगस्त। छत्तीसगढ़ चेंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के कांकेर जिला इकाई के अध्यक्ष हरनेक सिंह औजाला ने कहा कि नगर में बेदखल किए गए व्यापारियों को प्रशासन व्यवस्थापन करे। जिससे वे अपना जीविकोपार्जन नियमित रुप से शुरु कर सकें।

प्रभावित दुकानदारों से मिलने के बाद उन्होंने बताया कि बेदखल हुए व्यापारियों ने अपनी समस्या बताई। प्रभावित दुकानदारों में कुछ महिलाएं भी हैं, जो अपनी आजीविका के लिए अपना व्यवसाय चला रहे हैं। इनमें कुछ की ऐसी भी हालत है। जिनका कोई सहारा नहीं है।

ऐसी महिलाओं को प्राथमिकता के साथ उनकी आवष्यकतानुसार दुकान के लिए पर्याप्त जगह दी जावे। उन्होंने बताया कि प्रभावित दुकानदारों के अनुसार घड़ी चौक और पुराना बस स्टैड मिला कर 40  दुकानदारों को बेदखल किया गया है। वहीं कुछ और बेदखल किए जाएंगे। ऐसे प्रभावित दुकानदारों को अपना कारोबार स्थापित करने पर्याप्त जगह दी जावे।

आगे श्री औजाला ने कहा कि उन्हें और चेंबर्स के पदाधिकारियों को प्रभावित दुकानदारो ने जो बात बताई उसके अनुसार दुकानदार प्रषासन की कार्रवाई को एकदम विरोध करने के पक्ष में नहीं हैं, मगर कम से कम दुकानों के लिए उन्हें जगह दी जावे। जिससे वे अपना व्यवसाय षुरु कर सकें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news