गरियाबंद

पानी की मांग को ले कलेक्ट्रेट पहुंचे 13 गांवों के किसान
12-Aug-2021 5:12 PM
पानी की मांग को ले कलेक्ट्रेट पहुंचे 13 गांवों के किसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 गरियाबन्द, 12 अगस्त।
मौसम की बेरुखी और जलसंसाधन विभाग के उदासीन रवैया चलते फिंगेश्वर  विकासखंड के ग्राम पंचायत पेंड्रा, ग्राम पंचायत पाली, ग्राम पंचायत बिनोरी सहित 13 गांव के किसान परेशान हैं। पानी की कमी के कारण खेतों में सूखा से दरारें पडऩे लगी है, जिससे सैकड़ों किसानों की फसल बर्बादी की ओर है जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। पानी की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।

बुधवार को फिंगेश्वर ब्लॉक के बिनोरी, पेंड्रा, पाली ग्राम पंचायत के लगभग सौ किसान कलेक्ट्रोरेट पानी छोडऩे की मांग को लेकर पहुंचे। किसानों ने आरोप लगते हुए बताया कि इस क्षेत्र में पैरी नहर नाली से सिंचाई सुविधा उपलब्ध है, पर जलसंसाधन विभाग के स्थानीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते इसका लाभ किसानों नहीं मिल रहा है। फसल नुकसान और पानी की मांग को लेकर किसान लगातार अधिकारियों से गुहार लगकर थक चुके थे।

जलसंसाधन विभाग के मुख्य कार्यलय अपनी पीड़ा बताने के लिए गरियाबंद पहुचे जहां जलसंसाधन विभाग के ई ई से मिलना चाहा तो अधिकारी काम से राजधानी गए हुए थे, तब किसानों ने समस्या के समाधान के लिए कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर से मिल कर पानी की मांग और विभागीय अधिकारियों के कार्य प्रणाली की शिकायत करना चाहा परंतु कलेक्टर दौरे पर होने के चलते यहां पर भी मुलाकात नहीं हो पाया। 

कलेक्टर के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंप कर जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की शिकायत करते हुए जल्द पानी दिलाने की मांग किया गया।
 जब इस पूरे समस्या पर ‘छत्तीसगढ़’ प्रतिनिधि  ने  फिंगेश्वर में पदस्थ जलसंसाधन विभाग के एसडीओ और सब इंजीनियर  मामले की जानकारी लेने के लिए उनके फोन पर बार बार संपर्क करने पर भी उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।

पानी छोडऩे की मांगों को प्रमुख रूप से  तिजउ राम निषाद सरपंच बिनोरी, पवन कुमार खरे सरपंच पेंड्रा, मान सिंग साहू किसान ग्राम पुरैना, संतोष कुमार साहू किसान ग्राम बेलर के साथ सैकड़ों किसान उपस्थित थे।

डिप्टी कलेक्टर भूपेंद्र साहू ने कहा कि किसानों द्वारा आज पानी की मांग को लेकर आये हुए थे, कलेक्टर से किसानों की जानकारी से अवगत करा कर यथा शीध्र समाधान का आश्वासन दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news