राजनांदगांव

रोजगार संबंधी व्याख्यान माला की श्रृंखला शुरू
12-Aug-2021 5:41 PM
रोजगार संबंधी व्याख्यान माला की श्रृंखला शुरू

राजनांदगांव, 12 अगस्त। दिग्विजय महाविद्यालय के रोजगार और मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. संजय ठिसके ने बताया कि महाविद्यालय में सात दिवसीय ऑनलाइन व्याख्यान माला की श्रृंखला प्रारंभ हो गई है। जिसमें विद्यार्थियों को देश के चुने हुए क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञ प्रतिदिन एक विशिष्ट क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं और सफलताओं पर विशिष्ट व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रशांत श्रीवास्तव ने जीवन बीमा क्षेत्र में रोजगार के अवसर पर व्याख्यान दिया। अगला व्याख्यान सुभाष मौउदली ट्रेनिंग एंड प्लेसमेन ऑफिसर रूचिता कोटाडिया, फ्री लांस सर्टिफाइड काउंसलर प्रसन्न निमीनकर तथा योगेश शर्मा, गोपाल राव उपलब्ध कराएंगे। 

उन्होंने बताया कि जूम ऐप से लिंक द्वारा जुडक़र छात्र व्याख्यान का लाभ ले सकते हैं। यह व्याख्यान श्रृंखला यू-टूयूब पर भी उपलब्ध है। 
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. बीएन मेश्राम ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते कहा कि केवल दिग्विजय महाविद्यालय का छात्र ही नहीं कोई भी छात्र इस बहुउपयोगी रोजगार व्याख्यान माला का लाभ ले सकता है। इस अवसर पर रोजगार मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. केएन  प्रसाद, डॉ. एचएस अलरेजा, दीपक परगनिहा, प्रो. संजय देवांगन उपस्थित थे। डॉ. संजय ठिसके ने प्रथम दिन के समापन धन्यवाद ज्ञापन में सभी विशेषज्ञों और छात्रों के प्रति आभार प्रकट किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news