दन्तेवाड़ा

डॉ. साय पहुंचे बचेली, विभिन्न समाज के पदाधिकारियों से की मुलाकात
12-Aug-2021 10:08 PM
डॉ. साय पहुंचे बचेली, विभिन्न समाज  के पदाधिकारियों से की मुलाकात

एनएमडीसी भर्ती में स्थानीयों को प्राथमिकता सहित मांगों का ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 12 अगस्त। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नदंकुमार साय गुरूवार को दंतेवाड़ा जिला के लौह नगरी बचेली पहुंचे। एनएमडीसी गेस्ट हाउस में एनएमडीसी के अधिकारियों, एसटीएससी कर्मचारी कल्याण समिति, गोंडवाना समाज, सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।

गेस्ट हाउस के सभा कक्ष में सभी समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों, एनएमडीसी के अधिकारियों से मुलाकात की एवं साथ बैठक हुई। एनएमडीसी के नैगमिक सामाजिक दायित्व सीएसआर के तहत आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों में किये जा रहे विकास कार्यों को लेकर सीएसआर विभाग के उपमहाप्रबंधक सुनील उपाध्याय द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। उपाध्याय ने बताया कि बचेली के एनएमडीसी अपोलो अस्पताल में ग्रामीण आदिवासियो के लिए नि:शुल्क इलाज व भोजन की सारी व्यवस्था की जा रही है, साथ ग्रामीण क्षेत्रो में शिक्षा, पेजयल व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कार्य लगातार किये जा रहे हैं।

अनूसूचित जाति, जनजाति एनएमडीसी कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा डॉ. नंदकुमार साय से मुलाकात कर एनएमडीसी भर्ती मेंं स्थानीयो को प्राथमिकता दिलाने की मंाग एवं अन्य मुद्दों पर ज्ञापन दिया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि आगामी होने वालो गु्रप सी, डी की नयी भर्तियो में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दिया जाये। जगदलपुर के डिमरापाल स्थित स्व. बलीराम कश्यप मेडिकल कॉलेज में एनएमडीसी मेडिकल सीट के लिए केाटा निर्धारित किया गया था, उसे पुन: बहाल करवाया जाये। अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाया जाये। नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण न किया जाये।

 पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष पिंटूराम उईके ने नंदकुमार साय को बताया कि एनएमडीसी में नौकरी में तो प्राथमिकता नही दी जा रही है, साथ ही खदान, प्लांट व कार्यालय में कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों में भी बाहरी लोगों को ही लिया जा रहा है। इसकी शिकायत भी एनएमडीसी प्रबंधन से किया जा चुका है, लेकिन सिवाय आश्वासन कुछ नहीं मिला।

इस क्षेत्र में न तो जन्म हुआ, न ही शिक्षा प्राप्त किया गया, बाहर से आये और व्यवसाय कर यहॉ बस रहे है ऐसे लोगों को प्राथमिकता दिया जा रहा है। गोंडवाना समिति की महिला पदाधिकारियों ने भी इस स्थानीय लोगों को प्राथमिकता न देने की बात नंदकुमार से कही गई।

     इस दौरान पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष पिंटूराम उईके, विभिन्न समाज के पदाधिकारियों में अशोक नाग, जागेश्वर प्रसाद, संतोष धु्रव,  सुनील कर्मा, संतेाष ठाकुर, जय सिंह, लक्ष्मण कुंजाम, महिला सदस्यो में पार्वती नेताम, भारती भास्कर, राजश्री मंडावी, रंजनी कोड़ोपी, एनएमडीसी बचेली से महाप्रबंधक प्रदीप सक्सेना, उपमहाप्रबंधक सुनील उपाध्याय, उपमहाप्रबंधक जी. गणपत, प्रबंधक जॉॅली जार्ज एवं अन्य लोग मौजूद रहे। सुरक्षा में बचेली थाना प्रभारी अमित पटले, उपनिरीक्षक कैलाश साहु, सहायक उपनिरीक्षक विश्वनाथ मंडावी व राजकुमार प्रधान अपने दलबल के साथ उपस्थित रहे।

 बचेली आगमन से पूर्व दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में पहुॅचे थे, जहॉ पर उन्होने ग्राम टेटम में दर्दनाक हादसे में मृतको व घायलो के परिजनो से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। साथ ही मुआवजा दिलाने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news