सुकमा

इंडोर स्टेडियम का लखमा ने किया लोकार्पण
13-Aug-2021 6:07 PM
इंडोर स्टेडियम का लखमा ने किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 13 अगस्त। जिले के युवा साथियों को उद्योग मंत्रा  कवासी लखमा ने भव्य इन्डोर स्टेडियम का उपहार दिया। स्वस्थ युवाओं से मस्त होगा सुकमा और तरक्की भी होगी पक्की का संबोधन देते हुए उन्होंने जिले के युवा खिलाडिय़ों को समस्त प्रकार के खेलों में बढ़ चढक़र हिस्सा लेने और स्टेडियम की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

 मंत्री  कवासी लखमा ने  सुकमा नगर पालिका में स्व.  कवासी हड़मा इन्डोर स्टेडियम का लोकार्पण किया। 444.57 लाख से निर्मित इस इन्डोर स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट सहित अन्य सभी प्रकार के इन्डोर खेल की प्रैक्टिस खिलाड़ी कर सकेंगे। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मंत्री  लखमा ने जिलेवासियों को धन्यवाद दिया। उन्होनेे कहा कि जिलेवासियों की मांग को पूरा करने के लिए शासन प्रशासन संकल्पित है। किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक है कि आम जन मानस की जरुरतों को पूरा किया जाए। जिले में प्रतिभावान खिलाडिय़ों की कमी नहीं है, किन्तु एक अच्छे प्रैक्टिस के लिए आवश्यक सुविधाओं की कमी के कारण वे अपने खेल को बेहतर नहीं कर पा रहे थे। अब इस स्टेडियम के बन जाने से खेल प्रतिभा को बेहतर प्रोत्साहन मिलेगा।

उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट पर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। एक ओर  कवासी लखमा,  हरीश कवासी, जगन्नाथ साहू तथा दूसरी ओर कलेक्टर  विनीत नन्दनवार एवं पुलिस अधीक्षक सुनिल शर्मा ने बैडमिंटन खेलकर युवाओं को प्रेरित किया।

स्वस्थ सुकमा सुन्दर सुकमा से जिले का विकास सुनिश्चित

इस अवसर पर सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष  हरीश कवासी ने कहा कि शासन प्रशासन स्वस्थ सुकमा, सुन्दर सुकमा के उद्देश्य को पूरा कर रही है। जिले में आज आधुनिक व्यायामशाला हैं, जहाँ सुकमावासी सपरिवार जाकर एक तन्दरुस्त जीवनशैली को अपना रहें हैं। जिले मे खेल को प्रोत्साहित किया जाता रहा है, खेल के माध्यम से जिले के युवाओं को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। अब इस स्टेडियम में आकर खिलाड़ी अपने खेल को और भी बेहतर कर पांएगें। उन्होंने कहा कि खेलकूद से हम स्वस्थ रहेंगे और तभी जिले की तरक्की सुनिश्चित होगी।

खेल को प्रोत्साहित करने में साबित होगा मील का पत्थर

कलेक्टर  विनीत नंदनवार ने कहा कि जिले में खेल को प्रोत्साहित करने के लिए यह स्टेडियम मील का पत्थर साबित होगा। जिले के युवाओं के लिए सर्व सुविधा युक्त जीम भी हैं, जहाँ वे अपने शरीर को स्वस्थ, चुस्त और तन्दुरुस्त रख सकेंगें। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ जीवनशैली के लिए हर व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में थोड़ा समय व्यायाम, योग या किसी भी अन्य प्रकार की गतिविधि में अवश्य लगाना चाहिए, जिससे शारीरीक एवं मानसिक रुप से स्वस्थ और तन्दुरुस्त रहने में सहायता होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news