सुकमा

सीआरपीएफ का सिविक एक्शन प्रोग्राम ग्रामीणों को बांटे सामान
13-Aug-2021 6:09 PM
सीआरपीएफ का सिविक एक्शन प्रोग्राम ग्रामीणों को बांटे सामान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 13 अगस्त। सुकमा जिले के घुर नक्सल प्रभावित गाँव कांकेरलंका में देवेन्द्र नाथ यादव कमाण्डेन्ट 74 बटा. के.रि.पु.बल के दिशा-निर्देशन में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें नजदीक गाँव के लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। ग्रामीणों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं तथा खेल सामग्री बाँटी गई।

इसके अतिरिक्त उप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कांकेरलंका के स्टाफ की सहायता से मेडिकल चैकअप भी किया गया तथा उन्हें वाहिनी द्वारा दवाईयाँ दी गई। सिविक एक्शन प्रोग्राम में  अरूण कुमार सिंह (उप कमा.),  निखिलेश (उप कमा.),  भागीरथ (सहा. कमा.),  अमित आनन्द पाण्डे,  राजीव कुमार (सहा. कमा.) व भारतीय पुलिस सेवा (ढ्ढक्कस्) प्राबेशनर अधिकारियों द्वारा कांकेरलंका व आसपास के गाँव कोरापाड़, नालापारा, मुचाकीपारा व तोयापारा आदि के गाँव के जरुरतमंद लोगो को सामान का वितरण किया गया। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए ज्यादा लोगो को एक साथ इक्कठा नही होने दिया गया, ग्रामवासी आते रहे व स्वास्थ्य शिविर में चैकअप करवा कर व सिविक एक्शन प्रोग्राम में वितरित किया जाने वाला सामान लेकर जाते रहे।

कार्यक्रम की शुरूआत में ग्रामीणों द्वारा उनकी समस्याओं को सुना गया तथा हर संभव समाधान का आश्वासन दिया गया। ग्रामीणों और जन-प्रतिनिधियों ने इसके लिए सीआरपीएफ को धन्यवाद दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news