बीजापुर

सचिव पर गबन का आरोप
13-Aug-2021 7:02 PM
सचिव पर गबन का आरोप

सरपंच ने कलेक्टर से की लिखित शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपट्टनम, 13 अगस्त।
भोपालपटनम जनपद पंचायत के वाडला के सरपंच कुडेम चंद्रा ने अपने वार्ड पंच के साथ लिखित शिकायत कलेक्टर को करते हुए पत्र में लिखा है कि सचिव ने सरपंच और वार्ड पंचों को संज्ञान में न लेते हुए बिना पंचायत प्रस्ताव का 14वें वित्त आयोग का लगभग 21 लाख रुपये गबन किया है। 

सरपंच का आरोप है कि पूरे फर्जी बिल लगाकर उक्त राशि को अपने या अपने परिवार वालों के खाते में ट्रांसफर करा लिया। सरपंच ने जिसकी जानकारी जनपद पंचायत से लेकर जब बैंक से स्टेटमेंट निकाला गया तो पूरा मामला सामने आया तब सरपंच ने अपने सचिव से इस राशि के बारे में जानकारी चाही तो सचिव ने गोलमोल जवाब दिया। 

उक्त गबन की राशि की जानकारी जनपद के अधिकारियों तक शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर कलेक्टर से शिकायत पत्र देकर गबन की गई राशि की जांच कर सचिव पर कार्यवाही करने की मांग की है। सरपंच का सचिव पर यह भी आरोप है कि मनरेगा काम में भी बहुत बड़ा घोटाला है। सचिव ने मजदूरों का मजदूरी भी नहीं देते, जिससे सरपंच-पंच सहित सभी ग्रामीण परेशान हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news