गरियाबंद

जिला अस्पताल में उच्च जोखिम के दो सिजेरियन ऑपरेशन सफलतापूर्वक हुए
13-Aug-2021 7:17 PM
जिला अस्पताल में उच्च जोखिम के दो  सिजेरियन ऑपरेशन सफलतापूर्वक हुए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 13 अगस्त।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.आर. नवरत्न के मार्गदर्शन में जिले में उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को जिले में ही ऑपरेशन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अथक प्रयासों व लगभग 05 साल के अंतराल बाद जिला चिकित्सालय में पुन: सिजेरियन ऑपरेशन की सेवायें प्रारंभ की गई है। 

गुरुवार ,12 अगस्त को ग्राम रामपुर विकासखंड गरियाबंद निवासी  ऐवन ध्रुव की धर्मपत्नी  कुलेश्वरी  ध्रुव एवं ग्राम खम्हारी पारा निवासी  बसंत नेताम की धर्मपत्नि चित्ररेखा नेताम का सफल सिजेरियन ऑपरेशन डॉ. हेमंत चंद्रवंशी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. आलोक चंद्राकर (ऐनेस्थेटिक) व जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. बी.बारा,डॉ.एम. एस. ठाकुर व डॉ. हरीश चौहान एवं स्टाफ नर्स  मनीषा ध्रुव, सुश्री वमिता कंवर, युगल किशोर साहू एवं ज्योति खेस इत्यादि टीम के माध्यम से कराया गया। 

वर्तमान में माता व शिशु दोनों स्वस्थ हैं। सप्ताह भर में जिला अस्पताल गरियाबंद में 3 सिजरियन ऑपरेशन सफलतापूर्वक कराया गया है। सिविल सर्जन डॉ. जी.एल. टण्डन द्वारा जानकारी दी गई कि जिला चिकित्सालय में प्रत्येक शुक्रवार को सोनोग्राफी की सेवायें भी प्रारंभ की गई है। जिससे गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी की सुविधा जिले में ही उपलब्ध करायी जा सके। ज्ञात है कलेक्टर निलेश क्षीरसागर के  मार्गदर्शन में  जिले के स्वास्थ्य विभाग में जरूरी संसाधन और सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news