राजनांदगांव

लो-वोल्टेज के विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम
16-Aug-2021 3:48 PM
लो-वोल्टेज के विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

चिचोला में छुरिया क्षेत्र के दर्जनों ने दो घंटे किया प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अगस्त।
लो-वोल्टेज की बढ़ती समस्या से परेशान छुरिया क्षेत्र के दर्जनों गांव के सैकड़ों बाशिंदों ने सोमवार को नेशनल हाईवे में जमकर प्रदर्शन किया। छुरिया के वन पट्टी क्षेत्र के कई गांव के लोग महीनों से लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। इसी के चलते नाराजगी स्वरूप चिचोला में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों के चक्काजाम करते ही हाईवे की दोनों दिशाओं पर आवाजाही ठप हो गई। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से छुरिया इलाके के अंदरूनी गांव के लोग चक्काजाम करने के लिए बैठकें कर रहे थे। ग्राम प्रमुखों ने इस मामले में चक्काजाम करने का निर्णय लिया था। हालांकि पुलिस को चक्काजाम की भनक लग चुकी थी। पुलिस अफसरों ने कई प्रमुखों को थाना में तलब किया था।


 

बताया जा रहा है कि लो-वोल्टेज से न सिर्फ घरों की रौशनी प्रभावित हो रही है, बल्कि सिंचाई पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। लो-वोल्टेज के कारण पंप नहीं चल रहे हैं। वहीं पंपों में तकनीकी खराबियां भी लो-वोल्टेज से पैदा हो रही है। इसी कारण विद्युत विभाग की उदासीनता और प्रशासन के खिलाफ में आज सैकड़ों ग्र्रामीणों ने हाईवे में धावा बोल दिया। करीब 2 से 3 घंटे नेशनल हाईवे की यातायात बाधित रही। बताया जा रहा है कि हाईवे जाम करने की खबर के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की मौके पर चर्चा हुई। फिलहाल जल्द ही लो-वोल्टेज की समस्या को दूर करने के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news