राजनांदगांव

शिक्षक पद चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी
16-Aug-2021 5:24 PM
शिक्षक पद चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अगस्त। 
जिले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षक पद चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। जिसके अंतर्गत उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरिया में रसायन शास्त्र विषय के लिए निखलेश टेम्बुलकर का चयन किया गया है। इसी तरह जीव विज्ञान विषय में अंबागढ़ चौकी स्कूल के लिए प्रज्ञा हिरानी, छुईखदान स्कूल के लिए दीपिका ध्रुर्वे, छुरिया स्कूल के लिए मोनिका साहू, मोहला स्कूल के लिए इंदू चंद्रा, डोंगरगांव स्कूल के लिए अशीता यादव, छुरिया स्कूल के लिए शिव कुमार मंडावी, आरती शर्मा व निराली वासनिक, छुईखदान स्कूल के लिए वमिका फिरदास, आचल धु्रर्वे का चयन किया गया है।

इस प्रकार भौतिक शास्त्र विषय में डोंगरगांव स्कूल के लिए रणविजय देवांगन, मानपुर स्कूल के लिए ज्योति साहू, मोहला स्कूल चेतना, अंबागढ़ चौकी स्कूल के लिए राजेश कुमार देवांगन का चयन किया गया है। संस्कृति विषय में गंडई स्कूल मनीज दास, डोंगरगढ़ स्कूल निरंजना ठाकुर, छुरिया स्कूल रामदयाल, अंबागढ़ चौकी स्कूल योदेश्वर कुमार लोधी, मानपुर स्कूल शिवकुमार साहू, डोंगरगढ़ स्कूल जयकुमार, छुरिया/अंबागढ़ चौकी स्कूल के लिए तरून कुमार देवांगन का चयन किया गया है। सामाजिक विज्ञान विषय में छुरिया स्कूल किशोर कुमार परघनिया, डोंगरगांव स्कूल स्मृति महानंद, डोंगरगढ़ स्कूल पूजा देवी सिन्हा तथा अंग्रेजी विषय में डोंगरगांव स्कूल श्रृष्टि शर्मा, गंडई स्कूल समिता दास, छुईखदान स्कूल वर्षा सोनी, छुरिया स्कूल रूपाली बुरानड़े, मोहला स्कूल पूजा मिश्रा, डोंगरगढ़ स्कूल श्रृष्टि दीक्षित व उषा मैत्री, अंबागढ़ चौकी स्कूल बिना राठौर, चौकी/मोहला स्कूल अर्जुन साहू व मोनिका वैष्णव, डोंगरगांव स्कूल शालिनी वैष्णव, श्रद्धा गजभिये, विनिता साहू का चयन किया गया है।

वाणिज्य विषय में मोहला स्कूल पीडी निक्केय, डोंगरगढ़ स्कूल इशिता चंद्रा, छुरिया स्कूल ईशा वर्मा, गंडई स्कूल के लिए जसवीर सिंह, डोंरगगढ़ स्कूल के लिए गुरदीप कौर भाटिया व करिश्मा साहू का चयन किया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news