राजनांदगांव

आजादी के जश्न में नए जिले की सौगात
16-Aug-2021 6:22 PM
आजादी के जश्न में नए जिले की सौगात

प्रभारी मंत्री भगत ने फहराया तिरंगा, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अगस्त।
जश्न ए आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर नए जिले की सौगात से उत्साह दोगुना हो गया। देश की आजादी के पर्व पर प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने तिरंगा फहराते हुए मोहला-मानपुर को नए जिला बनाए जाने के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्णय का स्वागत करते कहा कि राजनांदगांव का हिस्सा रहा मोहला-मानपुर प्रशासनिक मानचित्र में एक अलग जिला का दर्जा लेकर विकास के नए आयाम तय करेगा। प्रभारी मंत्री श्री भगत ने सर्वेश्वरदास स्कूल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इस दौरान कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण ने सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद प्रभारी मंत्री श्री भगत ने स्वतंत्रता दिवस पर  मुख्यमंत्री बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह में मंत्री भगत ने शहीद जवानों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स तथा विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया।

समारोह के परेड का नेतृत्व परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता ने किया। पुलिस उप निरीक्षक विमल लवनिया ने परेड आई-टू-सी का दायित्व निभाया। परेड में आईटीबीपी, छत्तीसगढ़ सशत्र बल 8वीं बटालियन राजनांदगांव, जिला पुलिस बल पुरूष, पीटीएस बल पुरूष नव आरक्षक राजनांदगांव, जिला पुलिस बल पुरूष नव आरक्षक, जिला पुलिस बल महिला सीनियर, जिला पुलिस बल महिला नव आरक्षक, नगर सेना महिला प्लाटून शामिल हुए। 

इस अवसर पर धनेश पाटिला, जितेन्द्र मुदलियार, नवाज खान, हेमा देशमुख, विवेक वासनिक, पदम कोठारी, लीलाराम भोजवानी, जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे, नगर निगम के पार्षदगण सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा नागरिकगण शामिल हुए। 


कलेक्टोरेट में ध्वजारोहण
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर कलेक्टोरेट में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कलेक्टर सिन्हा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमें यह स्वाधीनता देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के असीम त्याग एवं बलिदान से मिली है और हम उनके प्रति कृतज्ञ हैं। कलेक्टर सिन्हा ने स्वाधीनता दिवस पर राजनांदगांव शहर के रामकृष्ण नगर स्थित अपने निवास में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। 

भारतमाता चौक में ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस पर भारत माता चौक में जिला सराफा एसोसिएशन राजनांदगांव द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ठेठवार पारा निवासी हरखचंद सोनी ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रनगान के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस दौरान मुख्य अतिथि हरखचंद का शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। साथ ही वरिष्ठजनों कुशालचंद बैद, राणुलाल सोनी, इंदुराव पवार, रिखब देशलहरा, उमेशचंद कोठारी पारस सोनी का सम्मान किया गया।  कार्यक्रम का संचालन मनोज बैद एवं आभार प्रदर्शन शिव अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर बालू भंसाली, ज्ञानचंद नवलखा, कमलेश बैद, अशोक सोनी, संतोष सोनी, मनोज गोलछा, राजकुमार बैद, दीपक नवलखा, राजु भंसाली, मुन्ना नाहटा, मनोज कोटडिया, संतोष डाकलिया, नरेन्द्र नाहटा, गणेश ओस्तवाल, राहुल बैद, धीरज बैद सहित जिला सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।


मेयर ने किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने सुबह 7.30 बजे नगर निगम केन्द्रीय कार्यालय टाऊनहाल में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर हरिनारायण पप्पू धकेता, किशुन यदु, डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, हफीज खान, अजीत जैन उपस्थित थे। महापौर द्वारा निगम पदाधिकारियों की उपस्थिति में गौरव स्थल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की।

टाऊनहाल में आयोजित समारोह में महापौर श्रीमती देशमुख ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात उपस्थितजनों द्वारा राष्ट्रगान एवं राज्य गान के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। साथ ही महापौर द्वारा निगम पदाधिकारियों की उपस्थिति में गौरव स्थल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम में उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह की पहल पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को शाल, श्रीफल  मेडल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह एवं संचालन संजीव कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 


आयुक्त ने किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस पर मोहारा फिल्टर प्लांट में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने ध्वजारोहण किया। दोनों जगह अलग-अलग आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान के माध्यम से अधिकारियों व कर्मचारियों ने ध्वज को सलामी दी। आयुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि सभी अपने दायित्वों को समझकर अपने-अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें, तभी हमारे निगम का नाम रोशन होगा। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके व दीपक जोशी सहित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।


गौरीनगर स्कूल में ध्वजारोहण
शा.पूर्व मा.शाला एवं प्रा.शाला गौरीनगर वार्ड नं.13 के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल मैदान में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग  सदस्य हफीज खान ने ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम में समद खान, नूरजहां खान, प्रगति लाल, कविता रगड़े, पूजा गावंडे, कल्पना, महेश सोनी, अखिल शर्मा, मनोज साहू, सतीष लाल, नरेन्द्र सुलाखे, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, विजय यादव, मुकेश मोजेश, अभिमन्यु मिश्रा, नागेश्वर बंजारे, अशोक शर्मा, बंशी साहू, पुन्नु यादव, प्रवीण सिंह ठाकुर, राजू राजपूत, महेश यादव, यशवंत मारवाडे, निर्मला यादव, शीला दुबे सहित नागरिकगण उपस्थित थे।

शीतला मंदिर में ध्वजारोहण
गौरीनगर स्थित शीतला मंदिर चौक में पार्षद समद खान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर हफीज खान, कम्मूबाई, सतीष लाल, नरेन्द्र सुलाखे, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, विजय यादव, मुकेश मोजेश, अभिमन्यू मिश्रा, नागेश्वर बंजारे, अशोक शर्मा, बंशी साहू, पुन्नु यादव, प्रवीण सिंह ठाकुर, राजू राजपुत, महेश यादव, यशवंत मारवाडे, निर्मला यादव, शीला सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news