राजनांदगांव

युगांतर में लहराया तिरंगा
17-Aug-2021 4:54 PM
युगांतर में लहराया तिरंगा

राजनांदगांव, 17 अगस्त। युगांतर पब्लिक स्कूल में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सुबह 7.45 बजे ध्वजारोहण विद्यालय के प्राचार्य, चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, निदेशक अजय सिंगी, अखराज कोटडिय़ा, विनय डड्ढा, मिश्रीलाल गोलछा, नरेन्द्र जैन, एकेडमिक हेड शैलजा एम. नायर एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में किया गया। ध्वजारोहण के पूर्व गणमान्य अतिथियों ने शहीद-स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान कोरोना प्रोटाकाल का पूर्णत: पालन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने जाने माने कवि कुमार विश्वास की कविता है नमन उनको, जो देह को अमरत्व देकर इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गए हैं। सुनाकर देशभक्ति की भावना को प्रकट किया। शिक्षिका नम्रता व स्मिता ने गीत  गाया। शिक्षकों ने सामुहिक नृत्य व सामुहिक गीत की प्रस्तुति दी। एकल प्रस्तुतियों में शांतनु वैष्णव, अक्षय केहरी, सैमुअल जार्ज, प्रवीण राजन ने देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण गीतों को प्रस्तुत किया। इसी तरह खेल शिक्षक राजेन्द्र तिवारी के निर्देशन में शिक्षकों द्वारा टोकियो ओलम्पिक में भारतीय महिला हॉकी के प्रदर्शन को नृत्य-नाटिका को रूप में प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन गीत सारे जहाँ से अच्छा  से हुआ। कार्यक्रम का संचालन सतवीर कौर एवं जसप्रीत कौर ने किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news