गरियाबंद

अनिला सहपरिवार दर्शन करने पहुंचीं राजीव लोचन, जतमई धाम, घटारानी
17-Aug-2021 6:44 PM
अनिला सहपरिवार दर्शन करने पहुंचीं  राजीव लोचन, जतमई धाम, घटारानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 17 अगस्त।
महिला बाल एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेडिय़ा सोमवार को गरियाबंद जिले के तीर्थस्थल भगवान राजीवलोचन, जतमई धाम, घटारानी, भुतेश्वरनाथ भगवान के दर्शन करने सहपरिवार पहुंचीं। अनिला भेडिय़ा ने सहपरिवार जतमई धाम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ में खुशहाली की कामना की। 

 मंत्री ने जतमई धाम समिति के सदस्यों से भी चर्चा की। समिति के सदस्यों के द्वारा मंत्री को जतमई प्रांगण में बोर खुदवाने ज्ञापन भी सौपा समिति के सदस्यों ने बताया कि मंदिर के दर्शन करने रोज हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते है जिनकी सुविधा के लिए मंदिर समिति के द्वारा शौचालय का निर्णाण कराया गया है किंतु बोर नहीं होने से पानी के व्यवस्था नहीं होने के चलते यहां आने वाले भक्तों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है समिति के सदस्यों को मंत्री द्वारा आश्वस्त किया कि जल्द ही यहा बोर खुदाई हो जाएगी। 

जतमई घटारानी मंदिर दर्शन के बाद मंत्री सीधे छुरा विश्रामगृह पहुंची जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री का हार व पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत। इस दौरान मंत्री अनिला भेडिय़ा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा कर कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेडी टू इट के संचालन में भारी लापरवाही का आरोप लगाया जिस पर महिला बाल विकास मंत्री ने जिला परियोजना अधिकारी जगरानी इक्का को व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया मंत्री ने कहा कि जब भाजपा का शासन था तब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रिटायर होने पर उन्हें महज दस हजार रुपये दिए जा रहे थे और आज हमारी सरकार में हमने अनुग्रह राशि के रूप में 50 हजार की राशि दी जा रही है मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि भी बड़ा दी गई है।

वही पत्रकार द्वारा जिले में चल रहे रेडी टू इट की खराब गुणवत्ता व बगैर लैब टेस्ट के रेडी टू वितरण के सवाल पर मंत्री ने कहा लैब टेस्ट के लिए हमारे प्रदेश में समस्या है। लैब टेस्ट के लिए हमे हैदराबाद, मुंबई, नासिक, इंदौर, व दिल्ली भेजा जाता है इसलिए इसमें लेट होता है। छत्तीसगढ़ में भी लैब खोलने के लिए बहुत प्रयास किया लेकिन कोई आने को तैयार नहीं है। फिर भी हम प्रयासरत है कि छत्तीसगढ़ में भी लैब खुल जाए। पेंशन राशि की बढ़ोत्तरी के सवाल पर मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार धीरे धीरे करके सभी घोषणाओं को पूरा कर रही है। पेंशन का भी वादा पूरा किया जाएगा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू, गरियाबंद जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अब्दुल समद खान, मख्खू दीक्षित, सलीम मेमन, नीलकंठ ठाकुर, पन्नालाल धु्रव, आकाश दीक्षित, कौशल ठाकुर, अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज,अशोक दीक्षित, अखिल चौबे, शैलेन्द्र दीक्षित, पुनीत राम ठाकुर, रोशन से, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अधिकारी छूरा अंकिता सोम, एसडीओपी संजय धु्रव, तहसीलदार छूरा बाबूलाल कुर्रे, नायब तहसीलदार कुसुम, मुख्यकार्यपालन अधिकारी छूरा रुचि शर्मा, लोक निर्माण इंजीनियर खिलावन सकरीया उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news