बीजापुर

पुसनार स्वास्थ्य शिविर में 88 का इलाज
17-Aug-2021 8:39 PM
 पुसनार स्वास्थ्य शिविर में 88 का इलाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 17 अगस्त। जिले के गंगालूर के आश्रित गांव पुसनार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर मरीजों का उपचार किया तथा उन्हें दवाइयों का वितरण किया।

कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. आरके सिंह के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को जिले के गंगालूर के आश्रित गांव पुसनार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया । यहां स्वास्थ्य अमला ने 88 मरीजों का पहले जांच किया । इसके बाद  उपचार कर दवाईयां बांटी।

 स्वास्थ्य विभाग के टीम में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष, विकासखंड कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चेलापति राव, सेक्टर सुपरवाईजर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, वार्ड बॉय एवं मितानिन शामिल थे। इस शिविर में कुल 88 मरीजों का उपचार किया गया जिसमें मलेरिया के 8 मरीज, गर्भवती 02 महिलाएं, सर्दी-खांसी के 16 मरीज, मोतियाबिंद जांच 6 मरीजों का किया गया। वहीं उच्च रक्त चाप एवं मधुमेह जांच 6-6 मरीजों का किया गया एवं 27 मरीजों का हीमोग्लोबिन जांच किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य सामान्य कमजोरी के मरीजों का उपचार कर दवाईया वितरण किया गया।

स्वास्थ्य जांच शिविर में ग्राम प्रमुख एवं ग्रामीणों के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। जिसके अंतर्गत पुसनार के बड्डेपारा में हास्पिटल निर्माण के लिए स्थान चिन्हित किया गया। सभी गर्भवती माताओं को संस्थागत प्रसव कराने के लिये प्रेरित किया एवं घर प्रसव में होने वाली जटिलता और खतरों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। शिशुओं के टीकाकरण के महत्व को बतलाते हुए कोई भी टीका न छुटे, इसके लिये प्रेरित किया। बढ़ती उम्र के साथ होने वाले स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के विषय में महिला एवं पुरुषों से अलग-अलग चर्चा की गयी। किशोरी बालिकाओं के साथ निजी संक्रमण के विषय पर चर्चा की गयी। सामान्य दाग, खुजली भी कुष्ट रोग हो सकता है जिसके लिये जांच एवं उपचार की सरलता के विषय में चर्चा हुआ।

 कोविड संक्रमण की रोकथाम, कोविड अनुरुप व्यवहार करने, व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ अपने परिसर को साफ सुथरा रखने, कोविड टीकाकरण लगवाने इत्यादि के लिए प्रेरित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news