गरियाबंद

पुण्यतिथि पर अटल को किया याद
18-Aug-2021 6:31 PM
पुण्यतिथि पर अटल को किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 अगस्त।
भाजपा मंडल फिंगेश्वर के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की उपस्थिति में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। 

वरिष्ठ भाजपा नेता रामू राम साहू ने अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को सविस्तार बताया। श्री साहू ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता रहे हैं। उन्होंने पूरे देश में प्रधानमंत्री सडक़ योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित पोखरण परमाणु परीक्षण सहित देश के विकास और सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसे भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया है। वे केवल राजनेता ही नहीं बल्कि जन नेता के साथ साथ एक एक उच्च कोटि का विचारक एवं कवि भी रहे हैं। 

कार्यक्रम में सूचना के अधिकार प्रकोष्ठ के संयोजक एवं पूर्व मंत्री किरण सोनी एवं मंडल उपाध्यक्ष अशोक साहू, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला गरियाबंद के उपाध्यक्ष एवं पार्षद नरेश लहरे ने भी उनके योगदान को बताते हुए श्रद्धांजलि दी। किरण सोनी ने अटल की कविताएं भी सुनाई।

कार्यक्रम में किसान मोर्चा के महामंत्री भुवन लाल साहू बूथ अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता युवा मोर्चा के महामंत्री वैभव सोनी युवा मोर्चा के जिला मंत्री रामलाल ढोढर साहूकार साहू, अश्वनी साहू, युवराज पारदी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन भुवन लाल साहू ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news