गरियाबंद

अटल के बताए रास्ते पर चलकर पार्टी को और मजबूत बनाने की जरूरत - श्याम अग्रवाल
18-Aug-2021 7:26 PM
अटल के बताए रास्ते पर चलकर पार्टी को और मजबूत बनाने की जरूरत - श्याम अग्रवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 अगस्त। 
सांसद प्रतिनिधि रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति एवं भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अटल जी अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे। दो बार उन्होंने प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया। इसके अलावा विदेश मंत्री, संसद की विभिन्न महत्वपूर्ण स्थायी समितियों के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता के रूप में उन्होंने आजादी के बाद भारत की घरेलू और विदेशी नीति को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाई।

वाजपेयी जी राजनीति के क्षेत्र में चार दशकों तक सक्रिय रहे व लोकसभा में नौ बार और राज्यसभा में दो बार चुने गए जो कि अपने आप में एक ही कीर्तिमान है। वाजपेयी 1980 में गठित भाजपा के संस्थापक अध्यक्ष भी रहे। अटल बिहारी बाजपेयी एक जीवंत ऊर्जावान, धीर, गंभीर सकारात्मक सोच के पुरुष थे। 

श्री अग्रवाल ने कहा कि हम एक ऐसे संगठन के कार्यकर्ता हैं, जिनका त्याग, तपस्या, बलिदान का इतिहास रहा है। अटल सिद्धांत वीर पुरुष थे जिन्होंने कभी भी सिद्धांत और विचारों से समझौता नहीं किया। उनके बताए रास्ते पर चलकर पार्टी को और मजबूत बनाने की जरूरत है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news