राजनांदगांव

सुरगी शिविर में 235 लाभान्वित
18-Aug-2021 7:37 PM
सुरगी शिविर में 235 लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अगस्त। 
आयुष विभाग व आयुर्वेद औषधालय द्वारा ग्राम सुरगी में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जागरूकता चिकित्सा शिविर 16 अगस्त को लगाया  गया। संचानालय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा यूनानी होम्योपैथी छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. रमाकांत शर्मा एवं शिविर प्रभारी डॉ. योगेश्वरी ठाकुर के मार्गदर्शन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में नि:शुल्क औषधि एवं मास्क का वितरण किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि सरपंच आनंद साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मधु सुकृत साहू, सचिव बालूराम देवांगन, ओम निषाद, नरोत्तम साहू, डॉ. निशा मेश्राम, स्मिता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन उपस्थित थे। औषधालय  सुरगी में आयोजित शिविर में आयुष विभाग के अनुभवी चिकित्सक द्वारा चर्म रोग, शुगर, बीपी, वात रोग, स्त्री रोग सहित अन्य रोगों  का आयुर्वेद पद्धति से इलाज किया गया। शिविर में कुल 235 मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया। डॉ. सुरेंद्र मेश्राम, डॉ. वैशाली महाकालकर, डॉ. योगेश्वरी ठाकुर, वी. कृतिहरि, वंदना श्रीरंगे, सतीश राम,  दिलीप भीमटे, भोजराम चंद्रवंशी, राजेंद्र ठाकुर ने अपनी सेवाएं दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news