राजनांदगांव

सघन सुपोषण अभियान को सफल बनाने अपील
18-Aug-2021 7:39 PM
सघन सुपोषण अभियान को सफल बनाने अपील

1 से मोहला और छुईखदान विखं में भी विस्तारित किया जा रहा अभियान 

राजनांदगांव, 18 अगस्त। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में एकजुट होकर कुपोषण के खिलाफ सघन सुपोषण अभियान को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिले में कुपोषण की समस्या एक बड़ी चुनौती रही है। इस चुनौती से निपटने के लिए मानपुर विकासखंड से कुपोषण के खिलाफ मुहिम की शुरूआत की गई थी। जिसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। अब इस मुहिम को और तेज करते इसे मोहला और छुईखदान विकासखंडों में भी विस्तारित किया जाना है। इस अभियान की सफलता के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों तथा मीडिया की भी भागीदारी महत्वपूर्ण होगी। इन विकासखंडों में 1 सितंबर से यह अभियान शुरू होना है। जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news