गरियाबंद

बिजली मूल्य वृद्धि व कटौती के खिलाफ भाजपा ने किया हल्ला बोल
18-Aug-2021 7:48 PM
बिजली मूल्य वृद्धि व कटौती के खिलाफ भाजपा ने किया हल्ला बोल

धरना-प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार पर जमकर साधा निशाना 

राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 अगस्त।
भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर भाजपा जिला गरियाबंद ने बिजली मूल्य की वृद्धि एवं अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए हल्ला बोला। 

भाजपा नेताओं ने कहा कि भाजपा शासन के समय सरप्लस बिजली वाला प्रदेश छत्तीसगढ़ आज अघोषित बिजली कटौती के कारण अंधेरे में रहने को विवश हैं। किसानों को खेती के लिए, उद्योग-धंधों को भी अपनी जरूरत के लिए अब यहां बिजली मिलना मुहाल है। 

धरना-प्रदर्शन को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने वादाखिलाफी एवं विश्वासघात की सभी हदों को पार कर दिया है। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से ही चल रहे अघोषित बिजली कटौती से प्रदेश की जनता बुरी तरह परेशान है। उन्होंने प्रदेश की भूपेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना को लेकर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से सवाल करते हुए पूछा है कि इस योजना में बजट की क्या व्यवस्था है। कहा है कि केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं के पैसे को यह डायवर्ट करके अपने इस योजनाओं में लगा रही है। गौठानों की हालत खराब है। प्रदेश में अब गोबर की चोरी और घोटाला होने लगा है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाया तो जांच बिठाया गया है।

श्री साहू ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में सरप्लस बिजली उत्पादन है, इसके बाद भी भूपेश सरकार बिजली कटौती कर रही है। इसे लेकर सही तरीके से व्यवस्था नहीं कर पा रही है, अधिकारी-कर्मचारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बिजली बिल हाफ करने की बात कही थी, बिजली बिल में बढ़ोतरी कर दिया गया है। बिजली मूल्य वृद्धि वापस लेने के लिए भाजपा लड़ाई लड़ रही है। जिसको लेकर राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा गया है।

धरना-प्रदर्शन करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news