कांकेर

कांग्रेस ने भाजपा का पुतला फूंका
18-Aug-2021 11:50 PM
 कांग्रेस ने भाजपा का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 18 अगस्त। संसद भवन के भीतर राज्यसभा में छत्तीसगढ़ से सांसद फूलोदेवी नेताम तथा छाया वर्मा सहित अन्य महिला सांसद सदस्यों के साथ हुए अभद्रतापूर्वक व्यवहार के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बुधवार को जिला मुख्यालय कांकेर पुराने बस स्टैंड में भारतीय जनता पार्टी का पुतला दहन किया गया।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के दौरान मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष सुभद्रा सलाम ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष की आवाज दबाने के लिए जो हथकंडे अपनायी जा रही है, उसका कांग्रेस  पुरजोर विरोध करती है। केंद्र की भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। संसद सत्र के दौरान विपक्ष तो चाहता था कि पेगासस जासूसी कांड, महंगाई, किसानों के मुद्दों पर चर्चा हो, किन्तु मोदी सरकार के तानाशाही रवैये के कारण से वे इन मुद्दों पर चर्चा करने से बचते हुए अपने बिलों को मनमाने ढंग से सदन में पारित करा कर उद्योग घरानों को लाभ दिलाने के लिए लालायित रहे जिसका कांग्रेस के महिला सांसदों ने विरोध किया तो उनके साथ अभद्रता की गई ।

कांग्रेस नेताओं ने उग्र प्रदर्शन करते हुये छत्तीसगढ़ की महिला सांसदों के साथ दुव्र्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि राज्यसभा में महिला सांसद सुरक्षित नहीं है, तो फिर देश का लोकतंत्र कैसे चलेगा। भाजपा सरकार के इस कृत्य पर उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन कर भारतीय जनता पार्टी का पुतला फूंका।

पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुभद्रा सलाम, सियो पोटाई, जितेंद्र सिंह ठाकुर, यासीन करानी, रमेश गौतम, नीरा साहू, कमला गुप्ता, तरेंद्र भंडारी, सुनील गोस्वामी, पुरूषोत्तम पाटिल, मनोज जैन, मकबूल खान, मतीन खान, शिवभान सिंह,  शामिल हुए ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news