राजनांदगांव

खुज्जी विस के 39 गांव होंगे मोहला-मानपुर का हिस्सा, 118 गांव नांदगांव में रहेंगे यथावत
19-Aug-2021 1:21 PM
खुज्जी विस के 39 गांव होंगे मोहला-मानपुर का हिस्सा, 118 गांव नांदगांव में रहेंगे यथावत

 

मुख्यमंत्री से विधायक छन्नी साहू से हुई चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अगस्त।
मोहला-मानपुर को नया जिला बनाने के ऐलान के बाद क्षेत्रीय स्तर पर लगातार  विवाद हो रहा है। बताया जा रहा है कि नए जिले में खुज्जी विधानसभा सर्वाधिक रूप से प्रभावित हो रहा है। खुज्जी विधानसभा को भी मोहला-मानपुर में शामिल किए जाने की अटकलें लग रही है। मुख्यमंत्री ने अटकलों पर विराम लगाते साफ तौर पर क्षेत्रीय विधायक छन्नी साहू से चर्चा में कहा कि खुज्जी विधानसभा के कुछ गांव मोहला-मानपुर में शामिल होंगे। वहीं छुरिया ब्लॉक यथावत राजनांदगांव जिले में रहेगा।

बताया जा रहा है कि छुरिया ब्लॉक को राजनांदगांव से अलग किए जाने की खबर के बाद क्षेत्रीय विधायक छन्नी साहू सक्रिय हुई। उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूरे घटनाक्रम को लेकर चर्चा की। बताया जा रहा है कि विधायक को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त करते कहा कि छुरिया ब्लॉक यथावत राजनांदगांव में ही रहेगा। वहीं खुज्जी विधानसभा के कुछ हिस्से को मोहला-मानपुर का हिस्सा बनाया जाएगा। यहां यह बता दें कि छुरिया ब्लॉक में 118 पंचायतें हैं। वहीं अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के 39 पंचायतों को मोहला-मानपुर में शामिल किए जाने की चर्चा सामने आई है। बताया जा रहा है कि मोहला-मानपुर जिले में 39 पंचायत शामिल नहीं करने की मांग कर रहे हैं।

इस बीच नए जिले की घोषणा के बाद से वनांचल के तीनों ब्लॉक अंबागढ़ चौकी, मोहला और मानपुर में प्रमुख शासकीय विभागों को लेकर मांग की जा रही है। मानपुर के बाशिंदे जिला मुख्यालय की मांग कर रहे हैं। वहीं मोहला के लोग भी जिला मुख्यालय और एसपी कार्यालय की मांग को लेकर मुखर हैं। बताया जा रहा है कि अंबागढ़ चौकी के लोग भी कलेक्टोरेट, एसपी कार्यालय समेत सभी विभागों की मांग पर अड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि नए जिला निर्माण की खुशी बढ़ते विवादों से पानी फिर गया है। ऐसे में सरकार के निर्णय को लेकर  लोगों में नाराजगी बढ़ती दिख रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news