राजनांदगांव

ग्रामीण महिला कांग्रेस ने फूंका सांसद सोनी का पुतला
19-Aug-2021 5:19 PM
ग्रामीण महिला कांग्रेस ने फूंका सांसद सोनी का पुतला

माफी मांगने की अपील 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अगस्त। छग प्रदेश महिला कांग्रेस के आह्वान पर जिला महिला कांग्रेस ग्रामीण राजनांदगांव की अध्यक्ष रामछत्री चंद्रवंशी के नेतृत्व में ग्राम बेलरगोंदी छुरिया में रायपुर सांसद सुनील सोनी का पुतला जलाया गया।

खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की दो राज्यसभा सदस्यों के साथ भाजपा के नेतृत्व में उनके मार्शलों द्वारा धक्के की आड़ में मारपीट की गई। जिससे उन्हें चोंटे आई और उन मार्शलों का निलंबन न कर माफी मांगने के बजाय बीजेपी के सांसद सुनील सोनी समाचार पत्र में यह बयान देते हैं कि दोनों राज्यसभा सदस्य फूलोदेवी नेताम एवं छाया वर्मा झूठा नाटक कर रहे हैं और झूठा बयान दे रहे हैं।

प्रदेश महिला कांग्रेस प्रवक्ता श्रुति शुक्ला ने कहा कि आज तक हमने हमेशा भाजपा नेताओं को महिलाओं का अपमान करते तथा दुव्र्यवहार करते देखा है। सांसद सुनील सोनी के बयान ने यह साबित कर दिया कि भाजपा न तो महिलाओं का सम्मान करती न ही उनकी सुरक्षा की कोई जिम्मेदारी लेती है। प्रदेश युवा कांग्रेस की सचिव हिमानी वासनिक ने इस निंदनीय कृत्य को भारत की हर नारी का अपमान बताया है। छुरिया महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रिका वर्मा ने सांसद सुनील से दोनों राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम तथा छाया वर्मा से माफी मांगने की अपील की है।

उक्त प्रदर्शन में राजकुमारी सिन्हा, कांति बंजारे, संध्या देशपांडे, नलिनी मेश्राम, कांति भंडारी, अरुणा देवांगन, उर्मिला साहू, अंजलि धावड़े, संध्या साहू, किरण देउलकर, वैशाली बोरकर, शेरोमणि, चुम्मन साहू, रितेश जैन, मनोज सिन्हा, लादु तुमरेकी, विपिन यादव, ललित साहू एवं अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news