राजनांदगांव

समय पर प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं, छुरिया सीएमओ को नोटिस
19-Aug-2021 5:27 PM
समय पर प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं, छुरिया सीएमओ को नोटिस

राजनांदगांव, 19 अगस्त। शासन द्वारा मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में 2 अगस्त 2021 को नगरीय निकाय के अधिकारियों की आहुत बैठक में शासन दिशा-निर्देशों के अनुरूप दुकान संचालन हेतु भवन का चयन कर जानकारी प्रस्तुत करने अधिकारियों को निर्देशित किया गया था, किन्तु छुरिया नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा द्वारा दुकान का चिन्हांकन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके कारण नगर पालिका छुरिया की आरएपपी जारी नहीं की जा सकी है, जो श्री वर्मा के कार्यों के प्रति लापरवाही व उदासीनता प्रतीत होती है। जिसके लिए कलेक्टर के निर्देश पर जिला शहरी विकास अभिकरण राजनांदगांव के परियोजना अधिकारी व निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस प्राप्ति के उपरांत अपना जवाब प्रस्तुत करने समक्ष में उपस्थित होने निर्देशित किया गया है। अपालन की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news