दन्तेवाड़ा

बचेली में खिला दुर्लभ ब्रम्हकमल
19-Aug-2021 11:29 PM
 बचेली में खिला दुर्लभ ब्रम्हकमल

बचेली, 19 अगस्त। हिमालय की चोटियों में ही पाया जाने वाला दुर्लभ ब्रम्हकमल जिला दंतेवाड़ा की बचेली के एक घर में खिला है। रविवार को बचेली नगर के वार्ड 2 में केएस पलनी के आवास में यह फूल खिला है।  केएस पलनी एनएमडीसी चैपाटी में दोसा व्यवसायी है। बताया जाता है कि यह बहुत ही सुंदर आकार का यह फूल घर में नही उगाया जा सकता, किसी तरह घर में उग जाए तो सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि यह ब्रम्ह कमल ब्रम्हा, लक्ष्मी और अन्य देवताओं का प्रिय है। यह हिमालय की ऊंची चोटियों में ही पाया जाता है। केदारनाथ व बद्रीनाथ में के मंदिरों में ब्रम्ह कमल चढ़ाने की परंपरा है।   इस दुर्लभ फूल की खास बात यह है कि यह केवल सूर्यास्त के बाद ही खिलता है। एक विश्वास है कि अगर इसे खिलते हुए देखकर कोई कामना की जाए तो जल्दी पूरी हो जाती है। यह फूल साल में एक ही बार जुलाई से सिंतबर माह के बीच एक ही रात रहता है। इसका खिलना देर रात आंरभ होता है तथा दस से ग्यारह बजे तक पूरा खिल जाता है। मध्य रात्रि से इसका बंद होना शुरू होता है और सुबह तक यह मुरझा चुका होता है। जब यह खिलता है तो इसमें त्रिशूल की आकृति बन कर उभर जाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news