बिलासपुर

आशिके-हुसैन-अली फाउंडेशन के मुस्लिम-नवजवानों ने ईमाम-हुसैन की याद में घरों-घर लंगर बांटा
20-Aug-2021 6:13 PM
आशिके-हुसैन-अली फाउंडेशन के मुस्लिम-नवजवानों ने ईमाम-हुसैन की याद में घरों-घर लंगर बांटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड-कोटा, 20 अगस्त।
मोहर्रम-उल-हराम की उर्दू की 8 तारीख 9-वी शब को अहले-बैत नवासे रसूल ईमाम आल-मकाम हजरत ईमाम-हुसैन और कर्बला के शहीदों की याद में आशिके-हुसैन-अली फाउंडेशन से जुड़े कोटा मुस्लिम-जमात के नवजवानों ने लंगर का एहतमाम किया गया..लंगर बनाने के समय हल्की बारिश भी हो रही थी..पर नवजवानों का हौसला कम नहीं हुआ। मगरिब बाद (शाम के समय) लंगर बनकर तैयार होने के बाद फातिहा-खानी हुई..फातिहा के बाद लंगर को मुस्लिम-समाज के लोगो घरों-घर बांटने की तैयारी शुरू की गई।
कोविड-प्रोटोकॉल का पालन भीड़भाड़ नहीं करते हुए समाज के लोगों के घरों तक लंगर का पैकेट पहुंचाया गया।

वर्तमान संक्रमण-काल को देखते हुए भीड़-भाड़ न करते हुए आशिके-हुसैन-अली फाउंडेशन के मुस्लिम से जुड़े नवजवानों ने फ़ातिहा-खानी के बाद अपनी गर्म लंगर का पैकेट बनाकर अपनी-अपनी जिम्मेदारी में कोटा-मुस्लिम जमात से जुड़े लोगो के घरों सहित आसपास के गांवों में गर्म-लंगर का पैकेट बनाकर निकल पड़े..कोटा नगर सहित आसपास गांव के घरों तक लगभग 250 से ऊपर लंगर का पैकेट पहुचाने का काम मुस्लिम जमात कोटा के नवजवानों ने किया..उसके अलावा आखरी में लंगर के 50-60 बच पैकेट जाने पर कोटा नगर के ही गड्ढापारा में रहने वाले गरीब-मिश्किनो बच्चों-महिलाओं में लंगर का पैकेट बांटा गया।

आशिके-हुसैन-अली फाउंडेशन से जुड़े कोटा-मुस्लिम-जमात के नवजवान
वर्तमान समय में हर समाज में अपने-अपने समाज के भलाई के लिए कोई न कोई संगठन-फाउंडेशन बनाए हुए है..समाज मे फैली कुरीतियों को दूर करने के अलावा समाज के लोगो को शिक्षित करने समाज के निचले-तबके के लोगो की मदद कर उन्हें ऊपर लाने के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए समाज के प्रमुख लोगो के द्वारा संगठन व फाउंडेशन की मदद से उनको बेहतर बनाए जाने का प्रयास किया जाता है.. इसी कड़ी में कोटा जमात के मुस्लिम-नवजवानों ने इसमें एक कदम बढ़ाते हुए समाज के लोगो के दीनी-दहित दुनियावी-तालीम सहित अन्य दीगर मामलों के मदद के लिए हजरत ईमाम हुसैन के मुबारक महीने में  आशिके-हुसैन-अली फाउंडेशन में जुडक़र समाज को आगे ले जाने की दिशा में बेहतर कार्य को अंजाम दिया जाएगा..खासकर समाज के निचले-तबकों को ऊपर लाने के प्रयास के साथ-साथ उनके रोजगारों के साधन उपलब्ध कराने के साथ-साथ समाज के समाज के नवजवान जो कि गलत कार्यो में मुबतला है..उनको सही रास्तों में चलने की दावत दी जाएगी दीनी-तालीम सहित-दुनियावी-तालीम हासिल करवाने के लिए कोटा मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगो की सरपरस्ती में काम को अंजाम दिया जाएगा।

मोहर्रम-उल-हराम की 9-वी शब में लंगर के पूरे इंतजाम में पूरे एहतमाम में मुस्लिम समाज के घरों तक लंगर को पहुचाने के लिए मुस्लिम नवजवानों में मोहम्मद जब्बार खान, मोहम्मद फिरोज खान, अब्दुल गफ्फार खान, मोहम्मद सिराज रिजवी, समीर खान बरर, सुबराती भाई, मोईद कुरैशी, अमजद खान, अज्जू बागड़ी, अफजल खान, अज्जू खान, रूबी खान, डब्बू खान, सईद खान, रफीक खान नयापारा, नियाज खान, हफीज खान, साहिल रजा, फैजुल खान, कल्लू भाई, मोहम्मद जावेद खान मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news