राजनांदगांव

त्रि-स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता शुरू
20-Aug-2021 6:56 PM
त्रि-स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता शुरू

69 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव,  20 अगस्त।
विश्व फोटोग्राफी दिवस पर जिला फोटोग्राफिक्स सोसायटी राजनांदगांव एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में 19 अगस्त को चौपाटी एवं रानीसागर परिसर में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक त्रि-स्तरीय फोटाग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ महापौर हेमा देशमुख एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने किया। तीन वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें प्रथम वर्ग में 12वीं तक के शालेय विद्यार्थी, द्वितीय वर्ग में खुली प्रतियोगिता के तहत 12वीं से ऊपर के विद्यार्थी एवं स्वतंत्र फोटोग्राफर तथा तृतीय वर्ग में प्रेस फोटोग्राफरों को भाग लेना था। इसमें 69 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर गणेश पवार उपस्थित थे।

महापौर ने कहा कि जिला फोटोग्राफिक्स सोसायटी के सहयोग से नगर में पहली बार त्रि-स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें नरेश वॉच एंड डिजीटल जोन तथा निकान कंपनी का भी विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि द्वापर युग में कल्पना करके फोटो बनाते थे और आज डिजीटल एवं इलेक्ट्रानिक युग आ गया है। जिसमें बहुत अच्छी फोटोग्राफी होती है। आप सब मेहनत कर प्रतियोगिता में खरे उतरे और प्रतियोगिता को सफल बनाया। आगामी वर्ष से इस प्रतियोगिता को वृहद रूप से आयोजित किया जाएगा।

निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता में आप सब भाग ले रहे हैं, यह हर्ष का विषय है। प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों की प्रतिभा को निखारना है। कैमरे की नजर से दुनिया को देखना है और यह आप पर निर्भर करता हैै कि आप इसे कैसे दर्शाते हैं। जिला फोटोग्राफी सोसायटी सहित मार्गदर्शक राजेश स्वर्णकार एवं नरेश वॉच एवं एंड डिजीटल जोन का विशेष आभार।

श्री स्वर्णकार ने त्रि-स्तरीय फोटोग्राफी स्पर्धा के संबंध में बताया कि 180 वर्ष पूर्व फोटोग्राफी की शुरूआत हुई थी। 19 अगस्त 1839 में फ्रांसिसी सरकार ने प्रकाश और छाया के माध्यम से फोटोग्राफी को मान्यता दी और 2009 में आस्ट्रेलिया में विश्व फोटोग्राफी दिवस का शुभारंभ हुआ, जो अब हर शहर में मनाया जाता है। उन्होंने प्रतियोगिता के नियम के बारे में बताया कि वर्ग अ के प्रतिभागी बगीचे का सुंदर भाग,  व्यक्तित्व चित्र एवं फ्रेमिंग में रूचिजन्य क्षेत्र विषय पर,  वर्ग ब में क्लोजअप या मैक्रो फोटोग्राफी, परछाई का सौंदर्य एवं निचली सतह की फोटोग्राफी विषय पर एवं स वर्ग में हरियर राजनांदगांव,  हमर मयारू राजनांदगांव एवं वास्तु में आर्च सौंदर्य विषय पर फोटोग्राफी करना है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news