राजनांदगांव

पुराना ढाबा के रहवासियों ने मांगा जमीन का पट्टा
20-Aug-2021 7:06 PM
पुराना ढाबा के रहवासियों  ने मांगा जमीन का पट्टा

  कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 20 अगस्त।
पुराना ढाबा वार्ड 4 के रहवासी विगत तीन पीढिय़ों से निवासरत हैं। ग्रामीण परिवेश में पंचायती राज व्यवस्था के समय से मुख्य बस्ती में निवासरत ग्रामीणों को नगरीय निकाय में आने के बाद भी अब तक पट्टा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदान नहीं किया गया है। वार्ड में ऐसे 30 से 45 परिवार हैं जो कि पट्टा नहीं होने के कारण शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी नहीं ले पा रहे हैं।

इस संबंध में जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला कार्यालय मंत्री पवन निर्मलकर एवं किसान नेता देवानंद निर्मलकर के नेतृत्व में उक्त समस्या को लेकर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव एवं पूर्व सांसद अभिषेक सिंह से भी मुलाकात की गई। उन्होंने उक्त मांग को वाजिब ठहराया। पटवारी से निवासरत भूमि की जानकारी लेने पर उक्त भूमि का नक्शा.खसरा में कभी सरकारी भूमि, तो कभी घास जमीन या रोड बताया जाता रहा है, जबकि पंचायती राज व्यवस्था के समय से आज पर्यंत तक मकान बनाकर निवासरत हैं।

उपरोक्त मांग को लेकर गुरूवार को जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला कार्यालय मंत्री पवन निर्मलकर एवं किसान नेता देवानंद निर्मलकर के नेतृत्व में वार्ड की लगभग 50 महिलाओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर को सौंपा गया। वार्डवासियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए सीधे कलेक्टर को उक्त मांग से अवगत कराया गया। जिस पर कलेक्टर ने त्वरित रूप से उचित कार्यवाही करते हुए वार्डवासियों की मांग का निराकरण करने का आश्वासन दिया। 

कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने वार्ड की महिलाओं के अलावा भाजपा शहर अध्यक्ष तरूण लहरवानी, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष शिव वर्मा, भाजपा शहर उत्तर मंडल महामंत्री ऋषि चौधरी, भाजयुमो दक्षिण मंडल अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news