राजनांदगांव

एनएसयूआई ने पीएम का फूंका पुतला
20-Aug-2021 7:07 PM
एनएसयूआई ने पीएम का फूंका पुतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अगस्त।
एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांगे्रस मीडिया विभाग के चेयरमेन निखिल द्विवेदी के आदेशानुसार निरंतर बढ़ती महंगाई के विरोध में शहर के हृदय स्थल मानव मंदिर चौक में राजनांदगांव एन एसयूआई जिला उपाध्यक्ष अमर झा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया एवं नारे लगाये गये।

श्री अमर झा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन के दौरान कहा कि जब 2014 से पूर्व केन्द्र मे मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार थी और पेट्रोल डीजल का दाम 50-60  रूपये लीटर हुआ करता था, तब ये भाजपाई मंहगाई का विरोध करते थे आज डीजल 100  रूपये तथा पेट्रोल 110  रूपये, एलपीजी गैस 950 से अधिक हो गया है मंहगाई से आम जनता बहुत अधिक परेशान है और केन्द्र मे बैठी नरेन्द्र मोदी की सरकार सोई हुई है।

एनएसयूआई विधानसभा महासचिव रेहान रजा एवं सहिल वर्मा ने कहा की जब केन्द्र मे मनमोहन सिंह की सरकार थी तब नरेन्द्र मोदी, रमन सिंह, स्मृति इरानी तथा कई भाजपा के बडे नेता जमीन पर आ गये थे और साइकिल से सदन मे पहुचने का ढोग करते थे क्या उन्हे आज बढती हुई मंहगाई तथा जनता की परेशानी नहीं दिख रही है।भाजपा के नेता आज अपनेे घरो से नही निकाल रहे है।

एन एस यू आई उत्तर ब्लाक उपाध्यक्ष हर्ष साहू तथा वासुदेव साहू ने कहा कि जिस मंहगाई को भाजपा के लोग मनमोहन सिह की सरकार में डायन कहा करते थे, आज वो मंहगाई नरेन्द्र मोदी डार्लिंग बन गई है निरंतर बढती मंहगाई से बहुत अधिक परेशान है। 

उक्त पुतला दहन के कार्यक्रम मे अमर झा, रेहान रजा रंगरेज, साहिल वर्मा, वासुदेव साहू, घनश्याम साहू, एन एस यू आई उत्तर ब्लाक उपाध्यक्ष हर्ष साहू, एन अमित मेश्राम, शशांक डोगरें, कुनाल साहू, रोशन वर्मा, मोहित कोचरे, दीपक सोनकर, साहिल सागर, मोन्टी साहू, राहूल साहू, मयूर पितरोडा, आशीष सागर, जतिन सानी, राहूुल सोनकर, केवल साहू, मनीष सोनकर, राजकुमार वर्मा, चेतन साहू, पिंटू साहू, राजकुमार साहू, हर्ष महोबिया, विक्की तिवारी, एवं अन्य एन एस यू आई के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपास्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news