राजनांदगांव

भाजपा का प्रदर्शन बौखलाहट का नतीजा- अभिमन्यु
20-Aug-2021 7:08 PM
भाजपा का प्रदर्शन बौखलाहट  का नतीजा- अभिमन्यु

राजनांदगांव, 20 अगस्त। बिजली दरों में वृद्धि पर जिला भाजपा के प्रदर्शन पर पलटवार करते युवा कांग्रेस नेता अभिमन्यु मिश्रा ने कहा कि एक ओर जहां पेट्रोल, डीजल व घरेलू गैस के बेतहाशा बढ़े हुए दामों की आग में पूरा देश जल रहा है ऐसे के समय में विद्युत दामों में कई गयी न्यूनतम व आवश्यक वृद्धि पर जिला भाजपा का बेतुका प्रदर्शन उनकी बौखलाहट दर्शाता है,  हाल में ही 5 दिन पहले घरेलू गैस के दामों में 50 रुपये की वृद्धि हुई फिर 25 रुपये की और वृद्धि हुई किन्तु इन सबको सिरे से नजरअंदाज कर जिला भाजपा का 20 पैसे की बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन करना हास्यास्पद है व भाजपा पूरे प्रदेश में जिस प्रकार इस समय अपना वजूद बचाने संघर्ष कर है ऐसे में यह स्वाभाविक है।

श्री मिश्रा ने बताया विधुत नियामक आयोग द्वारा बिजली की कीमतों में लगभग 20 पैसे से ले कर 48 पैसे तक की बढ़ोतरी की हैए गौरतलब है कि पिछले 3 सालों में बिजली दरों में कोई भी वृद्धि नही की गयी थी जिस वजह से राज्य बिजली कंपनियों का संचित राजस्व अंतराल बढ़ता जा रहा था, कोरोना काल की वजह से वृद्धि नही की जा रही थी किन्तु अब जब कोरोना से राज्य उबरने लगा है तो अभी दरों में थोढ़ी वृद्धि करने से आगे चलकर उपभोक्ताओं पर बोझ नहीं पढ़ेगा व बिजली कंपनियों की भी समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके अलावा कई उद्योगों को राहत दी गयी है जैसे कि मशरूम उत्पादक इकाइयों को कृषि क्षेत्र में रखकर राहत दी गई है, उच्च दाब कनेक्शन वाले पोहा-मुरमुरा मिलों को ऊर्जा प्रभार की प्रचलित दर में 5 प्रतिशत की छूट दी गई है। 33 किलोवॉट तक के उच्च दाब वाले स्वतंत्र लघु ऑक्सीजन संयंत्र को ऊर्जा प्रभार में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

निर्यात के लिए कपड़ा बनाने वाली इकाइयों को भी बिजली शुल्क में राहत दी गई है साथ ही अनियमित बिलिंग की शिकायत पर उससे होने वाली परेशानी से उपभोक्ताओं को बचाने के लिए भी आयोग ने व्यवस्था की है। 

तय हुआ है कि अगर लगातार तीन महीने तक मीटर रीडिंग के आधार पर बिजली बिल नहीं दिए जाने पर कार्यपालन अभियंता के अनुमोदन के बाद ही एकमुश्त बिल दिया जा सकेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news