गरियाबंद

राजीव की जयंती पर एनएसयूआई ने किया रक्तदान
21-Aug-2021 6:40 PM
राजीव की जयंती पर एनएसयूआई ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजिम, 21 अगस्त।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अकाश शर्मा के निर्देशानुसार एनएसयूआई राजिम विधानसभा कार्यकर्ताओं ने विधायक अमितेश शुक्ल की उपस्थिति में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 30 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। 

कार्यक्रम में विधायक के पहुंचते ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने राजीव जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण किया एवं राजीव गांधी जी की जीवन पर विचार गोष्ठी आयोजित की। विधायक अमितेश ने कहा कि राजीव गांधी जी एक युग पुरुष थे। जिन्होंने देश में सूचना क्रांति, पंचायती राज, कंप्यूटर क्रांति के साथ-साथ युवाओं को मत देने का अधिकार दिया। जिस वजह से आज हम इस आधुनिक भारत में अपनी मंशा अनुरूप कार्य कर पा रहे हैं।

विधायक ने कहा मैं सौभाग्यशाली हूं क्योंकि राजीव जी ने हीं कि मुझे राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया एवं उसके अनुशंसा से मैं सेवादल में प्रदेश बॉडी में रहा। हम आज भी राजीव जी को अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं। सभा को जिला उपाध्यक्ष डॉ आनंद राम मतावले, जिला कोषाध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी, जिला महामंत्री मनीष दुबे, एल्डरमेन रामानंद साहू, मोतीलाल साहू, पदमा दुबे ने भी संबोधित किया। मंच संचालन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश साहू एवं आभार समापन की घोषणा जनपद उपाध्यक्ष एवं एनएसयूआई प्रदेश सचिव योगेश साहू ने किया। 

इस अवसर पर मोतीलाल साहू, कालू राम धु्रव, दौवाराम तारक, सुघरमल आडे, श्रीमती रोशनी गोस्वामी, श्रीमती प्रीति पांडे, गायत्री साहू, मनीषा शर्मा, रामनरायण साहू, प्रकाश साहू, रामकुमार साहू, प्रभा जैन, गिरीश राजनी, लालचंद मेघवानी, रेवा ओगरे, दुर्गा सोनी, गैंदलाल यदु, कमलेश यदु, रामानंद साहू, खेम सिंह धु्रव, डॉ रमेश साहू, विश्वजीत ठाकुर, श्रीमती मनीषा शर्मा, श्रीमती मंजू निषाद, कुलेश्वर साहू, अरविंद यादव, मुन्ना सोनकर, टिकेश्वर साहू सहित कांग्रेस एवं एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news