सूरजपुर

बाइक चोर गिरोह के 5 बंदी, 7 मोटर सायकल जब्त
21-Aug-2021 8:01 PM
बाइक चोर गिरोह के 5 बंदी, 7 मोटर सायकल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 21 अगस्त। सूरजपुर जिले की पुलिस ने शनिवार को बाइक चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 चोरों को 5 मोटर सायकल सहित गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए 2 और मोटर सायकल कुल 7 मोटर सायकल बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार 21 अगस्त को पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि मोटर सायकल चोर गिरोह चोरी की मोटर सायकल बेचने की फिराक में विश्रामपुर क्षेत्र के शराब भ_ी के आसपास घूम रहे हैं, जिसकी जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस टीम ने मुखीिर के बताए स्थान पर दबिश देकर 5 लोगों थाना विश्रामपुर के शांतिनगर निवासी सौरभ बसंल, अमन गुप्ता, थाना गांधीनगर के बकिरमा निवासी अनिल पण्डो, अजिरमा निवासी मुराद खान एवं बिसुनपुर निवासी अमन नामदेव को घेराबंदी कर 5 मोटर सायकल सहित पकड़ा।

पूछताछ पर आरोपी मुराद खान ने बताया कि 2 और चोरी की मोटर सायकलों को अपने घर में छुपाकर रखा है जिसके निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से 2 और मोटर सायकल बरामद किया है। पूछताछ पर आरोपियों ने इन मोटर सायकलों को सरगुजा व सूरजपुर के विभिन्न जगहों से चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपियों से सात मोटरसाइकिल जिसकी कीमत 350000 रुपए का जब्त कर थाना बिश्रामपुर में धारा 41(1-4) जा.फौ./379 के तहत कार्रवाई कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।   इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, लटोरी सुनील सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, उमेश सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, अविनाश सिंह, जेपी कुजूर, अजय प्रताप राव, महेन्द्र प्रताप सिंह, ललन सिंह, उदय सिंह, राजू तिवारी व मोहम्मद अकरम सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news