कांकेर

रक्षा सूत्र बांधकर स्काउट-गाइड्स ने पेड़ों को बचाने लिया संकल्प
21-Aug-2021 9:28 PM
 रक्षा सूत्र बांधकर स्काउट-गाइड्स  ने पेड़ों को बचाने लिया संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 21 अगस्त। शहीद रामकुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के भारत स्काउट एवं गाइड के दल ने आज स्कूल प्रांगण में रक्षाबंधन के पूर्व दिवस पर पेड़ पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर इन्हें रक्षा करने का संकल्प लिया ।

यूनिसेफ एवं भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय के दिशा निर्देश पर छत्तीसगढ़ सहित कांकेर जिले में भी वृहद वृक्षारोपण, कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान, के साथ-साथ आम नागरिकों को संदेश पहुंचाने के लिए आज पेड़ पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर संरक्षण के लिए प्रण लिया।

संस्था के गाइड छात्राएं उर्मिला साहू, निशा यादव प्रियंका समरथ, श्वेता नाग, सरस्वती पोया ने बताया कि पेड़ पौधे जीवन के लिए आधार हैं, लेकिन यह बात चिंतनीय है कि जागरूकता के अभाव में  वृक्षों की संख्या लगातार घट रही है। आम नागरिकों को पेड़ पौधे की अहमियत की जानकारी कम है। अत: हम लोगों ने प्रण लिया है कि जिस तरह रक्षाबंधन में भाई बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हैं, उसी तरह हम भी पेड़पौधों की संरक्षण के लिए संकल्प लिया है। ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर इसके संरक्षण में हम छात्राओं की अहम भूमिका होगी।

रक्षा सूत्र कार्यक्रम के आयोजन में उर्मिला साहू, तृषा यादव, प्रियंका समरथ, श्वेता नाग, सरिता , सरस्वती चवलं, विदिता बारिया, साक्षी बेसरा, खुशी सेन, इशिका नाग, साधना पेंदरिया, शोभा साहू, यमिता मरकाम, लक्ष्मी बडोले, मीनाक्षी कावड़े के साथ-साथ सविता पोया प्राचार्य एवं जिला गाइड कमिश्नर, वाजिद खान जिला संगठन आयुक्त, सीमा महादेव कर गाइड कैप्टन, आरपी साहू व्याख्याता, तेजराम कौशिक व्याख्याता, भाबेंद्र साहू व्याख्याता, भरत शांडिल्य उपस्थित रहे। उक्त जानकारी वाजिद खान जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news