राजनांदगांव

नांदगांव में पहले राजनीतिक बयान में जीएस ने मधुसूदन के तारीफों के कसीदे गढ़े
23-Aug-2021 2:00 PM
नांदगांव में पहले राजनीतिक बयान में जीएस ने मधुसूदन के तारीफों के कसीदे गढ़े

 

एक दिनी दौरे में कहा- भाजपा राष्ट्रभक्त पार्टी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अगस्त।
हाल ही में भाजपा का दामन थामे राजनांदगांव जिले के पूर्व जिलाधीश जीएस मिश्रा ने पहले दौरे में सोमवार को जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव के लिए तारीफो के पुल बांधते हुए उनके सियासी सफर को राजनेताओं के लिए उदाहरण माना। उन्होंने पूर्व सांसद यादव को भाजपा की जमीनी नेताओं को आगे बढ़ाने की नीति का उदाहरण करार देते कहा कि भाजपा राष्ट्रभक्तों की पार्टी है। भाजपा अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने में विश्वास रखती है।

मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थ हेतु पहुंचे श्री मिश्रा ने स्थानीय भाजपा कार्यालय में मीडिया से मुखातिब होते कहा कि राजनीति में आने का फैसला उन्होंने सोच-विचार के बाद लिया है। भाजपा में शामिल होने के निर्णय पर श्री मिश्रा ने कहा कि राजनीति में सेवा के लिए भाजपा एक बेहतर पार्टी है। इसलिए भाजपा के साथ जुड़ाव में उन्हें सजहता महसूस हुई।

श्री मिश्रा ने अपने राजनीतिक बयान में मौजूदा कांग्रेस सरकार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया नही दी। राजनांदगांव कलेक्टर रहे श्री मिश्रा के प्रवास को लेकर भाजपा नेताओं में उत्साह रहा। उन्होंने राजनांदगांव की सामाजिक समरसता को लेकर कहा कि यहां के लोगों की जीवंतता, संस्कार विस्मरणीय है। भाजपा नेताओं से औपचारिक मुलाकात के बाद मिश्रा ने खुलकर भाजपा को देशहित में कार्य करने वाली पार्टी कहा। पूर्व सांसद मधुसूदन यादव को लेकर उनकी जुबानी निकली तारीफ को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। भाजपा के दूसरे गुट में मिश्रा के बयानों को लेकर सियासी अटकले लगती रही। मिश्रा का जिलाध्यक्ष यादव, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, अमर ललवानी समेत अन्य नेताओं ने स्वागत किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news