सूरजपुर

एसडीएम दफ्तर का बाबू रिश्वत लेते पकड़ाया
23-Aug-2021 7:48 PM
 एसडीएम दफ्तर का बाबू रिश्वत लेते पकड़ाया

डासवर्सन के नाम पर मांगे थे 50 हजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 23 अगस्त। आज एसीबी अम्बिकापुर की टीम ने एसडीएम कार्यालय सूरजपुर के डासवर्सन शाखा में पदस्थ एक बाबू को 5 हजार रु. रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। बाबू ने जमीन डायवर्सन कराने के नाम पर 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।

प्रार्थी सुनील कुमार पाण्डेय निवासी रामानुजनगर जिला सूरजपुर द्वारा एसीबी इकाई अम्बिकापुर में शिकायत की गई थी कि ग्राम रामानुजनगर में पटवारी हल्का नंबर 22 में उसकी खसरा नंबर 475/5 में रकबा 0.02 हेक्टेयर जमीन स्थित है, जिसके व्यावसायिक डायवर्सन हेतु उसने आवेदन एसडीएम कार्यालय सूरजपुर में लगाया हुआ है। डायवर्सन संबंधित कार्य करने के एवज में डायवर्सन शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 मुनेश्वर राम उससे डायवर्सन के एवज में 50 हजार रु. की मांग कर रहा है।

शिकायत का सत्यापन कराया गया तथा शिकायत सत्यापन होने पर 23 अगस्त को आरोपी मुनेश्वर राम को शिकायत कर्ता से मांगी गई रिश्वती रकम 50 हजार रु. में से 5 हजार रु. की प्रथम किश्त लेते हुए एसडीएम कार्यालय सूरजपुर के डायवर्सन शाखा में पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध धारा- 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news