सूरजपुर

नौकरी व मुआवजे सहित मांगों को ले एसईसीएल महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा, घेराव की चेतावनी
24-Aug-2021 7:54 PM
नौकरी व मुआवजे सहित मांगों को ले एसईसीएल महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा,  घेराव की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 24 अगस्त। सूरजपुर जिले के महामाया खुली खदान के अंतर्गत ग्राम जरही, कपसरा, दुरती, सेंडोपारा के सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित होकर नौकरी व मुआवजे सहित अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा है। साथ ही चोतावनी दी गई है कि इस संबंध में सात दिवस के भीतर कोई उचित आश्वासन या कार्रवाई नहीं की जाती है  तो ग्रामीण 30 अगस्त को 10 बजे से कार्यालय समय तक एसईसीएल प्रबंधन के विरुद्ध महाप्रबंधक भटगांव का घेराव कर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

 ज्ञात हो कि 25-30 वर्षों से प्रभावित इलाके में एसईसीएल द्वारा खदानों का संचालन किया जा रहा है। अधिग्रहित भूमि ग्राम के बदले नौकरी एवं मुआवजा देने के संबंध में विगत कई वर्षों से एसईसीएल भटगांव द्वारा मकान, बाड़ी व पेड़-पौधे का सर्वे पूर्ण करने के बाद भी गुमराह किया जा रहा है। कई बार ग्राम सभा एवं बैठक में महाप्रबंधक द्वारा आश्वासन भी दिया गया कि  शीघ्र ही नौकरी मुआवजा ग्राम वासियों को दिया जाएगा। लेकिन आज तक गांव में किसी भी प्रभावित ग्रामीणों को नौकरी एवं मुआवजा नहीं दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा एसईसीएल कार्यालय में पूछे जाने पर अधिकारी द्वारा कार्रवाई जारी है, यह कहकर भोले-भाले ग्रामीणों को वापस घर भेज दिया जाता है।

 उक्त सभी समस्याओं को लेकर को ग्रामीणों का गुस्सा महाप्रबंधक पर फूट पड़ा और उन्होंने एसईसीएल महाप्रबंधक कार्यालय के सामने खड़े होकर प्रबंधक के खिलाफ नारे बाजी करते हुए एसईसीएल महाप्रबंधक भटगांव व अन्य अधिकारियों के नाम मुआवजा, नौकरी सहित 7 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि एसईसीएल भटगांव महाप्रबंधक और अधिकारियों के द्वारा इस संबंध में सात दिवस के भीतर कोई आश्वासन या कार्रवाई नहीं की जाती है  तो ग्रामीण 30 अगस्त को 10 बजे से कार्यालय समय तक एसईसीएल प्रबंधन के विरुद्ध महाप्रबंधक भटगांव का घेराव कर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

ज्ञापन सौंपने के दौरान अधिवक्ता पूरन राजवाड़े, सुखसागर राजवाड़े, मंगल राजवाड़े, लालसाय सिंह पावले, रूपचन्द, आलम साय, रामभजन, प्रकाश राजवाड़े, पवन राजवड़े, सुखराम बिनोद सिंह, मोहरलाल, रामकुमार, शंकर राजवाडे, आकाश सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news