सुकमा

दूर दराज के ग्रामीणों को मूल योजनाओं से जोडऩे प्रशासन ने लगाया शिविर
24-Aug-2021 8:38 PM
  दूर दराज के ग्रामीणों को मूल योजनाओं से जोडऩे प्रशासन ने लगाया शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दोरनापाल, 24 अगस्त। सुकमा जिले के कांकेरलंका ग्राम पंचायत में प्रशासन ने आज धूर नक्सल प्रभावित और पहुंचविहीन गांवों के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से जोडऩे शिविर लगाया और शासन की मूलभूत योजना आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान हेल्थ कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेजों को तैयार किया गया ताकि दूरदराज से योजनाओं की उम्मीद से पहुंचने वाले ग्रामीणों को किसी तरह की परेशानी ना हो।

सुकमा कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देश पर कांकेरलंका में शिविर लगाया गया, जिसमें कोंटा एसडीएम सिंह नेताम की मौजूदगी में ग्राम पंचायत मिनपा, एलमागुंडा, डब्बाकोंटा, दुलेड़, चिंतागुफा के ग्रामीणों को शिविर में बुलाया गया था। इसी शिविर में राशन कार्ड, आयुष्मान हेल्थ कार्ड, पेंशन, आधार कार्ड बनाया गया। इस शिविर में अलग-अलग इलाकों से 12 सौ से ज्यादा ग्रामीण पहुंचे थे।

   उल्लेखनीय है कि संवेदनशील क्षेत्र मिनपा के ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर 17 अगस्त को कलेक्टर विनीत नंदनवार से भेंट की थी। कलेक्टर नन्दनवार ने उनकी समस्याओं को सुनकर इसके निराकरण के लिए आवश्यक पहल की थी। इसी कड़ी में आज कांकेरलंका में शिविर लगाया गया।

 इस शिविर में निराश्रित पेंशन, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड आदि बनाने के लिए मिनमा, अलमागुण्डा, डब्बाकोण्टा, दुलेड़, चिन्तागुफा के ग्रामीण शामिल हुए। इस शिविर के माध्यम से मंगलवार को 300 आधार कार्ड, 150 राशन कार्ड और 40 आयुष्मान कार्ड बनाया गया। यह शिविर 26 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news