गरियाबंद

बहनों की रक्षा करना प्रत्येक भाई का कर्तव्य - रूपसिंग
25-Aug-2021 5:49 PM
बहनों की रक्षा करना प्रत्येक भाई का कर्तव्य - रूपसिंग

राजिम, 25 अगस्त। रक्षाबंधन पर्व पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग रूपसिंग साहू ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय खड़मा उप सेवा केंद्र पहुंचकर ब्रह्माकुमारी बहनों से राखी बंधवाई। उप सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी बहन अंशु बहन ने रूपसिंग साहू को राखी बांधकर दीर्घायु जीवन की कामना की। 

श्री साहू ने बताया कि रक्षा सूत्र का विशेष महत्व है। इसका पहला सूत्र आत्मा को आत्मा से जोडक़र विश्व भातृत्व भाव बढ़ाने वाला यह स्नेह सूत्र है। दूसरा रक्षा सूत्र तन मन धन जन मर्यादा देश समाज और संस्कृति की रक्षा का प्रेरक है और वरदानों की प्राप्ति कराने वाला है। परिवर्तन सूत्र की और अग्रसर करने वाला इसमें मन वचन कर्म संबंध शरीर व अनेक प्रकार की शुद्धि से भरे विश्व की ओर ले जाने वाला यह पवित्रता सूत्र है। इससे विश्व का नव निर्माण होता है शिष्टाचार का आधार संबंधों में समर्पित भाव से विश्वास और समर्पण की भावना का त्यौहार है। श्री साहू ने बताया कि बहनों की रक्षा करना प्रत्येक भाई का कर्तव्य है। राखी के धागे की डोर से सुरक्षा का संकल्प लेता है।

इस अवसर पर ओम प्रकाश साहू सरपंच ग्राम पंचायत चरभटठी, नानक राम साहू, मदन साहू, रूपेश कुमार साहू, जीवन साहू, दीपक नेताम, भानु प्रताप साहू, युधिष्ठिर कुंभकार, तेजस्वी यदु, गोविंद यादव, अगहन सिंह ठाकुर, गंगादीन साहू, संदीप कामड़े, राजीव साहू आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news