बालोद

पंडवान देव मंदिर की प्रसिद्धि के बाद भी सुविधाओं की कमी
25-Aug-2021 8:41 PM
पंडवान देव मंदिर की प्रसिद्धि के बाद भी सुविधाओं की कमी

कारोबारी विमल राखेचा ने गीत बनाकर किया ध्यानाकर्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 25 अगस्त।
दल्ली-बालोद मार्ग पर स्थित ग्राम गुजरा से लगभग 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित पाचीन व ऐतिहासिक पंडवान देव मंदिर में सुविधाओं की कमी है। वहां प्रतिदिन प्रदेश के विभिन्न स्थानों से सैकड़ों श्रद्धालु आते जरूर है लेकिन न तो वहां बिजली की बेहतर सुविधा है और नहीं खाने पानी की। खाने पीने के लिए पर्यटकों को सैकड़ों सीढिय़ां उतरकर दूर जाना पड़ता है। जिसको लेकर शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराने के लिए बालोद नगर के जयश्री जिंस कार्नर के प्रोपाईटर विमल राखेचा ने एक गीत तैयार किया है ताकि वहां की व्यवस्था सुधर सके और दूर दराज से आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

पर्यटकों को लुभाने लगा गीत
दरअसल विमल राखेचा पेशे से व्यापारी हैं लेकिन लगातार विभिन्न अवसरों पर गीत तैयार करते रहते हैं। बीते दिनों कोरोना जागरूकता को लेकर एक बेहतरीन गीत तैयार किया था। ज्ञात हो कि व्यापारी विमल जो भी गीत तैयार करते हैं उसे अपने खुद के नाम विमल राखेचा के यूट्यूब पेज पर डालते हैं जिसे पूरे देश और दुनिया के लोग देखते हैं।
पंडवान मंदिर पेड़ों से घिरा हुआ है जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र है। जिसे लोगों तक पहुंचाने का कार्य इस बार अपने गीत के माध्यम से विमल राखेचा ने किया है। 

व्यापारी विमल ने बताया कि सावन के आखिरी सप्ताह में भगवान शंकर का गीत तैयार किया है जिसका उद्देश्य पंडवान देव की आकर्षण दृष्य से पर्यटकों को जोडऩा है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ का एक मात्र पांडव मंदिर बालोद जिले के गुजरा में है। इस गीत में सहयोगी के रूप में डीजे एस विल, संजय सोनी, धन्नू राकेश, सिनेमैटोग्राफी संचित योगी, पंकज साहू, मोनू, कविता राव, भावना सेन, गिरेश सिंहा और कलाकार नवीन साहू, पूजा निषाद, नीतू साहू, देवकी विश्वकर्मा, रीना भूआर्य, सत्येंद्र, शरद ने भी अपनी भूमिका निभाई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news