कवर्धा

हाईवा पलटने से डस्ट में दब गए थे 7 बच्चे, दलदली तरेगांव रोड पर हादसा टला
27-Aug-2021 5:43 PM
हाईवा पलटने से डस्ट में दब गए थे 7 बच्चे, दलदली तरेगांव रोड पर हादसा टला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 27 अगस्त।
नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक एक में अरे गांव दलदली रोड में गुरुवार दोपहर 12 से 1 बजे के दरमियान एक डस्ट से भरी हुई हाईवा पलट जाने से सडक़ किनारे खेल रहे 7 बच्चे डस्ट की चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग डस्ट में दबे बच्चों को निकालकर जान बचाई।  

घटनास्थल पर तत्काल पुलिस की टीम पहुंच कर स्थिति को काबू में लिया। स्वयं बोड़ला टीआई एसआर सोनी व एएसआई नरेंद्र ठाकुर सहित पुलिस के जवान घटनास्थल पर तत्काल पहुंच गए थे।

 तीव्र मोड़ बना हादसे का कारण
तरेगांव दलदली रोड में नगर में तीन खतरनाक मोड़ हैं, जिनमें हमेशा हादसों का खतरा बना रहता है। दो जगह तालाब के पास ऐसे मोड़ हैं जिसके  कारण चालक वाहन पर कंट्रोल नहीं कर पाते और हादसा हो जाता है। इस मामले में भी ऐसा ही हुआ है  तरेगांव से कवर्धा की ओर डस्ट भरकर आ रही  हाइवा तेज गति के कारण मोड में अपना संतुलन खो दिया और हाइवा  सडक़ किनारे खेल रहे बच्चों के आस पास जाकर पलट गई।

डस्ट में दब गए थे सातों बच्चे
नगर के वार्ड नंबर 123 के बच्चे और लोग अक्सर तालाब के पास बैठे रहते हैं गुरूवार भी तालाब के किनारे बच्चे एक रिक्शा से खेल रहे थे उसी दौरान 4 प्रतिशत स्पीड से आ रही हाईवा रिक्शा में खेल रहे बच्चों को और रिक्शा को लगभग टक्कर मारते बीच सडक़ में जाकर पलट गई ट्रक में गिट्टी खदान से भरा हुआ डस्ट रोड में और ट्रक के डस्ट से बच्चे सीट अगर उनके ऊपर डस्ट समा गया जिसे लोगों की मदद से बच्चों को तुरंत बाहर निकाला जाता यदि डस्ट से निकालने में बच्चों को थोड़ी भी देरी हुई होती तो बड़ा अनर्थ हो जाता इसके अलावा यदि ट्रक में डस्ट के अलावा कहीं बॉक्साइट का पत्थर भरा होता जो भी एक बड़ा हादसा घट सकता था शुक्र है कि हाईवा में डस्ट भरा हुआ था और लोग घटनास्थल पर उपस्थित रहे जिससे सातों बच्चों की जान बचाई जा सकी।

तेज गति बना हादसे का कारण
नगर के बीचो-बीच गुजरने वाली तरेगांव दलदली रोड में सडक़ बनने के बाद वाहनों की रफ्तार कम नहीं हो रही फल स्वरुप हादसे हो रहे हैं। ताजा मामले में भी वाहन की तेज रफ्तार हादसे की वजह बनी  तरेगांव की ओर से तेज रफ्तार में हाइवा को चला रहा था। वह मोड में गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया फल स्वरूप गाड़ी बीच रोड में पलट गईऔर एक गम्भीर हादसा टल गया।

तीन की हालत गंभीर
कल दोपहर तरेगांव दलदली सडक़ में हुए हादसे में बच्चों के ऊपर डस्ट गिर जाने 7 बच्चे घायल हो गए जिनमें सभी की 4 से 12 वर्ष तक की है इनमें आदित्य पिता आनंद उम्र 9 वर्ष करण मरकाम पितर रंभा मरकाम 7 वर्ष दीपचंद निर्मलकर सुरेश निर्मलकर को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें करण के बाएं पैर में जांघ के आसपास हड्डी टूट गया। वही दोनों बालक को भी नाक और सिर के पास चोट है अन्य सामान्य घायलों में टेकराम पिता चंद राम यस पिता टीकाराम राहुल पिता दीपक रितिक पिता शिव प्रसाद को सामान्य इलाज के बाद सिटी स्कैन एक्स-रे आदि के लिए कवर्धा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

बच्चों को देखने लगी भीड़
हादसे की खबर सुनते ही नगर के लोग की भीड़ अस्पताल में लगने लगी लोग बच्चों की हालत जानने के लिए अस्पताल पहुंचने लगे। परिजनों के अलावा मोहल्ले व नगर के अन्य वार्ड से लोगों की भीड़ जिनमें बच्चे बूढ़े बुजुर्ग युवा सभी प्रकार के लोग अस्पताल पहुंच गए जिसके कारण इलाज करने में अस्पताल प्रशासन को समस्या उत्पन्न हो रही अस्पताल प्रशासन द्वारा लोगों को भीड़ हटाने के लिए समझाइश दी गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news