बीजापुर

पंचायत सचिव के साथ गबन में संलिप्त जिम्मेदार अफसरों पर भी हो कार्रवाई - सीपीआई
27-Aug-2021 8:38 PM
 पंचायत सचिव के साथ गबन में संलिप्त जिम्मेदार अफसरों पर भी हो कार्रवाई - सीपीआई

भोपालपटनम, 27 अगस्त। ग्राम पंचायत वाड़ला में सचिव के द्वारा 14वें वित्त आयोग की राशि को ग़बन करने के मामले में कल सीपीआई ने स्थानीय विधायक, कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए जांच रिपोर्ट सौंपा और तत्काल कार्रवाई की माँग की, जिसमें प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए सचिव को तत्काल निलंबित कर दिया है।

 सीपीआई बीजापुर जिला सचिव कमलेश झाड़ी ने इसी मामले में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिफऱ् निलंबित कर जाँच की खानापूर्ति न करें, बल्कि ग्रामीणों के माँग के अनुरूप पंचायत खाते के14वें वित्त आयोग की राशि का एक-एक रुपये का वसूली होनी चाहिए। सचिव के कथन अनुसार इस भ्रष्टाचार में संलिप्त सभी बड़े जिम्मेदार अफसरों पर भी कार्रवाई हो और इस मामले में एफआईआर भी हो। अन्यता सीपीआई आनेवाले  दिनों में आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news