कांकेर

भाजपा ने शहर की बदहाल व्यवस्था को ले नपा घेरा
27-Aug-2021 9:06 PM
 भाजपा ने शहर की बदहाल व्यवस्था को ले नपा घेरा

   15 दिन के भीतर व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर कलेक्टर और नपा घेराव करने की चेतावनी   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 27 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी ने शहर की बदहाल व्यवस्था को लेकर नगरपालिका का घेराव किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिकेडिंग तोडक़र नगरपालिका के मुख्यद्वार तक पहुंचकर उग्र प्रदर्शन किया। भाजपा ने 15 दिन के भीतर शहर की व्यवस्था में सुधार नहीें किए जाने  पर कलेक्टर और नगरपालिका का घेराव करने की चेतावनी दी है ।

शहर की बदहाल व्यवस्था को लेकर आज दो पहर में भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित होकर नगरपालिका का घेराव करने कूच किए। इसके लिए पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिकेड को लांघने के प्रयास में पुलिस के साथ जमकर झूमाझटकी भी हुई। पुलिस के रोकने के पूरी प्रयास के बावजूद भाजपाइयों ने बेरिकेड्स को हटाकर नगरपालिका के मुख्यद्वार तक पहुंच गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पार्टीकार्यकर्ताओं ने तोड़े गए दुकानों के लिए तत्काल व्यवस्थापन करने कहा । कार्यकर्ताओं ने प्रदेष सरकार और कांग्रेस सरकार को दलाल कहते हुए षहर की बदहाल व्यवस्था के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया।

दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि शहर की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए भारतीय जनता पार्टी कांकेर द्वारा जिलाधीश कांकेर व नगर पालिका कांकेर को पूर्व मे भी अवगत कराया जा चुका है परंतु उक्त समस्यायें अब तक बनी हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने ज्ञापन में बताया कि शहर की सडक़े जगह-जगह उखड़ी सडक़ें और धूल उड़ रही है। उबड़-खाबड़ सडक़ो के कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है ।

शहर के सुभाष वार्ड स्थित मत्स्य विभाग की जमीन पर मंगल भवन बनाने शहर भर का कचरा डंप किया जा रहा है जिसके कारण असहनीय बदबू से नागरिक परेशान रहते है जिससे वार्डवासियो के बीमार पडऩे का खतरा बना हुआ है ।

अन्नपूर्णा वार्ड से जाने वाली मिनी बायपास सडक़ जगह-जगह से उखड़ गई है। कांकेर शहर में लगातार चोरियां हो रही है और अभी तक चोरी के किसी भी घटना के चोर पकड़े नही गये है । पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते शहरवासियों को घर छोडक़र कहीं जाने में भी डर लग रहा है ।

दूध नदी के किनारे बड़ी मात्रा में कचरा फेंका जा रहा है जिसके कारण हमेशा स्वच्छ रहने वाली दूध नदी पूरी तरह से प्रदुषित हो चुकी है। शहर के मटन दुकान वालों के द्वारा दुकान का अवशेष कई बार मना करने के बाद भी दूध नदी में ही फेंका जा रहा है। जिससे आसपास के तीन वार्ड के रहवासी बदबू के कारण अत्यंत परेशान हैं । पुराने बस स्टेण्ड के पास स्थित स्टापडेम के कारण भी स्टापडेम के उपर नदी का हिस्सा प्रदुषण की भेंट चढ़ गया है । शहर के निराश्रितों की पेंशन नगर पालिका कांकेर द्वारा पिछले सात-आठ महीनों से नही दी जा रही है ।भारतीय जनता पार्टी कांकेर उक्त सभी समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान की मांग कलेक्टर से की है।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया व लोकसभा सांसद मोहन मण्डावी पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, बृजेश चौहान,दिलीप जायसवाल, शालिनी राजपूत, निर्मला नेताम,राजीव लोचन सिंह,हीरा मरकाम,सुषमा गंजीर,राजा देवनानी,डॉ देवेन्द्र कुमार साहू,दीपक खटवानी,टेकेश्वर जैन,विजय मंडावी,आशाराम नेताम,संजय सिन्हा,संजय खटवानी,अरुण कौशिक,गिरधर यादव,बीरेंद्र श्रीवास्तव,अंशु शुक्ला,विवेक परते, विजय साहू,ईश्वर कावड़े,उत्तम जैन,विजय लालवानी,मीरा सलाम,मनोज ध्रुव, घनेन्द्र ठाकुर,नीलू तिवारी,दिनेश रजक,राकेश शर्मा,ईश्वर नाग,शकुंतला जैन,सुनील जायसवाल,विजय लक्ष्मी कौशिक,रमशीला साहू,मीना ऊके,उगेश्वरी उइके,जयंत अटभैया,शेलेन्द्र शोरी,अजय मोटवानी,उत्तम यादव,भूपेंद्र ठाकुर,बलराम साहू,राजेन्द्र गौर,हर्ष चंदेल,मनीष जैन,श्रधेश चौहान,गोलू तिवारी,संजय पूरी गोस्वामी,शेष यादव,धर्मेंद्र ऊके,रूपेश साहू,मोनू यादव,योगेश राजपूत,विक्रांत सार्वा, राजन उइके,बलराम यादव,धर्मेंद्र रजक,प्रशांत यादव,नवीश रजक,आशीष शर्मा,ओंकार देव,शुमन शर्मा,उषा ठाकुर सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news