सुकमा

कमांडेंट मनोज ने दी नक्सलगढ़ के बच्चों को स्मार्ट टीवी व डीटीएच
27-Aug-2021 10:02 PM
कमांडेंट मनोज ने दी नक्सलगढ़ के बच्चों को स्मार्ट टीवी व डीटीएच

छिंदगढ़ (सुकमा), 27 अगस्त। कमांडेंट 227वीं वाहिनी सीआरपीएफ मनोज कुमार गौतम ने अपने तबादले के अवसर पर अपनी ओर से व्यक्तिगत तौर पर नक्सलगढ़ के बच्चों को एक स्मार्ट एलईडी टीवी एवं डीटीएच भेंट किया।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 227वीं वाहिनी लेदा में पिछले कई वर्षों से कमांडेंट के रूप में मनोज कुमार गौतम ने अपनी सेवा दी। इस दौरान उन्होंने एक सरल अधिकारी के रूप में ग्रामीणों के बीच अपनी पहचान बनाई अपने कार्यकाल के दौरान धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुमाकोलेंग में  कैम्प लगाकर कई सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिससे पुलिस एवं ग्रामीण के बीच एक अच्छे संबंध स्थापित हुए। इस बीच कई दफा कुमाकोलेंग के शिक्षण संस्थाओं का भी दौरा किया, जिसमें उन्होंने देखा कि यहाँ के छात्रों में समाचार एवं अन्य ज्ञानवर्धक जानकारी का अभाव है व बाहरी दुनियां से उनका सम्पर्क बहुत कम है, इसलिए उन्होंने अपने तबादले के अवसर पर अपनी ओर से व्यक्तिगत तौर पर 27 अगस्त को मनोज कुमार गौतम, कमांडेंट 227वीं वाहिनी सीआरपीएफ ने एक स्मार्ट एलईडी टीवी एवं डीटीएच भेंट किया।

उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि हमारे द्वारा इस टीवी का उपयोग विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के मनोरंजन एवं देश - विदेश की खबरें सुनने के लिए दिया जा रहा है, ताकि शिक्षक एवं विद्यार्थी और जागरूक एवं सजग हो सकें।

कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट बद्रीलाल जाट, कुमाकोलेंग  कैम्प कमांडर एसी उमेश रंगा सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी, ग्रामीण एवं जनप्रतिधि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news