सुकमा

माताओं ने रखा संतानों के दीर्घायु आयु के लिए व्रत
28-Aug-2021 6:20 PM
माताओं ने रखा संतानों के दीर्घायु आयु के लिए व्रत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 28 अगस्त।
संतान की लंबी उम्र के लिए माताओं ने कमरछठ का व्रत रखा। कमर छठ की तैयारी करने सुबह से ही सुकमा के बाजार में खासी भीड़ रही। छह तरह की भाजियां, पसहर चावल, काशी के फूल, महुआ के पत्ते, धान की लाई सहित पूजा की कई छोटी-बड़ी पूजन की सामाग्री भगवान शिव को अर्पित करने के लिऐ माताओ के द्वारा एकत्रित किया गया तथा  संतान के दीर्घायु जीवन की कामना के साथ माताओ के द्वारा रखने वाला यहा व्रत विधि विधान से प्रारंभ हुई कमर छट पूजा का  सदियो से परंपरा रहा है, जो सुकमा मे पारंपरिक रूप से रखा जाता रहा है। माताओं के द्वारा निर्जला रहकर शिव-पार्वती की पूजा की गई।

छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्योहारों में से एक कमरछठ को हलछठ या हलषष्ठी भी कहा जाता है। कमरछट से ज्यादा प्रचलित है इस व्रत को माताएं निर्जला रहकर शिव-पार्वती की पूजा की  सगरी बनाकर सारी रस्में निभाई  तथा इस मौके पर कमरछठ की कहानी सुनी तथा सूर्य को अध्र्य देने के पश्चात माताओं द्वारा  आरती ,पुजन व  क्षमा प्राथना के साथ शान्ति पाठ कर पुजा सम्पन्न की। पूजा में भुवनेश्वरी यादव ,इच्छा शर्मा, चंद्रीका गुप्ता, उषा शर्मा, वन्दना यादव, मोनिका वर्मा, रूचि शर्मा, नीलम चौहान, हेमलता सरसीहा, पुष्पा जयसवाल,अल्पना वर्मा, जूही विन्दा परमार,अन्नपूर्णा वर्मा, शिवानी शर्मा अन्य उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news