दन्तेवाड़ा

कलेक्टर ने ग्रामीणों संग लिया सतरंगी सूत्रों का संकल्प
28-Aug-2021 9:55 PM
कलेक्टर ने ग्रामीणों संग लिया सतरंगी सूत्रों का संकल्प

दंतेवाड़ा, 28 अगस्त। कलेक्टर दीपक सोनी ने गमावाड़ा के देवगुड़ी पहुंचकर ग्रामीणों के साथ सतरंगी सूत्रों का संकल्प लिया। साथ ही ग्राम पंचायत के बापी के साथ कलेक्टर ने गर्भवती के घर जाकर सुपोषित एवं उचित आहार, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव तथा अन्य बातों की समझाइश दी।

 सतरंगी सूत्रों में गंदगी मुक्त पंचायत, सुपोषित पंचायत, एनिमिया मुक्त पंचायत, मलेरिया मुक्त पंचायत, शत-प्रतिशत शिक्षित पंचायत, शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव, सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण इन सात संकल्पों को शामिल किया गया है।  जिले के 143 ग्राम पंचायतों में देवगुड़ी का निर्माण हो रहा है, जिसमें प्रत्येक देवगुड़ी में सात सूत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों का श्रेणीकरण किया जाएगा। जिसमें प्रथम स्थान 100-91 अंक के बीच हरा रंग, द्वितीय स्थान 90-75 अंक के बीच पीला रंग तथा तृतीय स्थान 75 अंक से नीचे प्रदर्शन रहने पर सफेद रंग से चिन्हांकित किया जाएगा। उपरोक्त सूचकांकों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पंचायतों को जिला प्रशासन की तरफ से हर कार्य में प्राथमिकता दी जाएगी। जिससे कम श्रेणी प्राप्त करने वाले पंचायत भी उक्त सूचकांकों की प्राप्ति हेतु अच्छा प्रदर्शन करने की जिज्ञासा उत्पन्न होगी।

इस प्रकार ग्राम पंचायतों में ही आपस में श्रेष्ठता प्राप्त करने हेतु प्रतिस्पर्धा का वातावरण निर्मित होगा। जिससे इन सूचकांकों में जिला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा। इस प्रकार हमारा जिला स्वच्छता, स्वास्थ्य में समृद्धशाली बन सकेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news