बिलासपुर

पॉक्सो एक्ट का आरोपी थाने से हथकड़ी छुड़ाकर फरार, मामा के गांव में पुलिस ने दबोचा
29-Aug-2021 2:27 PM
पॉक्सो एक्ट का आरोपी थाने से हथकड़ी छुड़ाकर फरार, मामा के गांव में पुलिस ने दबोचा

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 29 अगस्त। पुलिस थाने से हथकड़ी छुड़ाकर भागे नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

मटियारी के सूरज सूर्यवंशी को सीपत पुलिस ने एक नाबालिग से बलात्कार करने के आरोप में शुक्रवार की शाम गिरफ्तार किया था। उसे सीपत थाने में हथकड़ी लगाकर रखा गया था। रात करीब एक बजे उसने वहां मौजूद स्टाफ से टॉयलेट जाने की जरूरत बताई। ड्यूटी पर तैनात एक आरक्षक रामकुमार बघेल उसे टॉयलेट तक ले गया। लौटने के दौरान उसने अचानक हथकड़ी छुड़ा ली और थाने के पीछे के दरवाजे से निकलकर फरार हो गया। थाने में ड्यूटी कर रहे प्रधान आरक्षक कुंवर साय पैकरा और एक अन्य आरक्षक दिनेश कर्ष ने आरोपी का पीछा किया लेकिन वह रात में गायब हो चुका था। पॉक्सो एक्ट के आरोपी के थाने से हथकड़ी छुड़ाकर भागने से पुलिस महकमे में हडक़म्प मच गया। रात में ही थानेदार राजकुमार शौरी और अन्य स्टाफ थाने पहुंच गये और सभी ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पास के ही नरगोड़ा गांव में आरोपी का मामा रहता है। तलाश में लगी एक टीम को वह अपने मामा के घर के पास लीलागर नदी के किनारे बैठे हुए मिल गया। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा करके गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तारी के बाद थाने के स्टाफ ने राहत की सांस ली है। इधर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी शौरी को शो कॉज नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news