बीजापुर

एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं दीपयज्ञ भोपालपटनम और मद्देड़ में संपन्न
29-Aug-2021 6:37 PM
एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं दीपयज्ञ भोपालपटनम और मद्देड़ में संपन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 29 अगस्त।
अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्ति कुन्ज हरिद्वार उत्तराखण्ड के तत्वावधान में गायत्री परिवार सदैव ही जन कल्याणकारी कार्य को आध्यात्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से तालमेल कर परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य एवं वन्दनीय माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में करता रहा है। 

इसी क्रम में शान्तिकुंज के वरिष्ठ परिजन अमर लाल नाग और मोहित कुमार की टोली बस्तर सम्भाग में शान्तिकुंज की स्वर्ण जयंती के अवसर पर जनसंपर्क अभियान पर शाखाओं में पहुंच रही हैं। जनसंपर्क अभियान की कड़ी में छत्तीसगढ़ के अन्तिम छोर भोपालपटनम में टोली द्वारा नगर के हृदय स्थल में विराजित शिव मंदिर में 1 कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न कराया गया, जिसमें नगर के महिलाओं और प्रबुद्धजनों ने अपनी भागीदारी देकर कार्यक्रम को चिरस्मरणीय बना दिया। 

इस कार्यक्रम में 4 पुंसवन संस्कार जो माताओं के गर्भधारण के 3 से 7 माह के भीतर सनातन संस्कृति से वैदिक मन्त्रोचार से किया जाता है वह संपन्न हुआ। इस संस्कार का मूल उद्देश्य यह है की बच्चे को गर्भ में ही दैवीय संस्कार जागृत हो सके और संसार में आकर जन कल्याणकारी कार्य कर महान व्यक्तित्व बन सके। कार्यक्रम पश्चात भोपालपटनम के परिजनों की गोष्ठी संपन्न हुई जिसमें आगामी कार्यक्रमों और गायत्री परिवार प्रमुख व देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.प्रणव पण्ड्या एवं आ.शैल जीजी का संदेश सुनाया गया। 

कार्यक्रम में बीजापुर गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी एवं व्यवस्थापक जयपालसिंह राजपूत तथा परिव्राजक श्याम जी शाह के साथ शाखा के वरिष्ठ परिजन संतोष कुमार अग्गीवार,खेमिन साहू,के.जी.भूमेश्वर, के.जी.सावित्री,राधा यालम के साथ बहुत से समर्पित परिजन उपस्थित थे। भोपालपटनम कार्यक्रम के बाद मद्देड़ के वरिष्ठ गायत्री साधक सुशीला देवी सोनी के घर पर श्रद्धालुओं को एकत्रित कर दीपयज्ञ  कराया गया। मद्देड़ के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और गुरुदेव का संदेश प्राप्त किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news