बलरामपुर

मांगों को ले अफसर-कर्मी फेडरेशन की बैठक, धरना-प्रदर्शन की तैयारी
30-Aug-2021 1:31 PM
मांगों को ले अफसर-कर्मी फेडरेशन  की बैठक, धरना-प्रदर्शन की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 29 अगस्त।
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में शनिवार को संजीव शर्मा एवं राजेंद्र प्रसाद भगत की अगुवाई में प्रांतीय निकाय की प्रमुख मांगे तथा लिपिक संवर्ग के अन्य के वेतन विसंगति का निराकरण करने सहित कई मुद्दों पर बैठक आहूत कर चर्चा किया गया।

बैठक में कर्मचारियों व पेंशनरों को महंगाई भत्ता दिया जाए छठवां वेतन का एरियर पदोन्नति अनुकंपा नियुक्ति क्रमोन्नति समय मान वेतनमान का लाभ अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण आनियमित कर्मचारियों की बहाली पुरानी पेंशन योजना लागू चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदोन्नति पटवारियों की पदोन्नति पंचायत सचिवों को शासकीय करण, कोरोनावायरस ड्यूटी में मृत शासकीय कर्मचारियों को पचास लाख अनुग्रह राशि व कोरोनावायरस भत्ता सर्व प्रमुख केंद्र के समान हमारा लंबित डी.ए. तत्काल दिये जाने, प्रमुख मांगों के समर्थन में ब्लॉक के समस्त विभाग के कर्मचारी अधिकारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा तीन सितंबर दिन शुक्रवार को दुर्गाबाड़ी कुसमी में प्रात: ग्यारह बजे बजे धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन में शामिल होने का आह्वान किया गया।

इस दौरान सभी संघ के प्रमुखों में परमेश्वर मिश्रा, सौरभ कुमार, उत्पल कुमार, अविनाश गुप्ता, दीनानाथ जयसवाल, मानिक चंद गुप्ता, संजू भगत, मंजू लाल पन्ना, हरकेश भारती, शशांक दुबे, नूरउल हक, अनिल सिंहा, सूरजमल सोनी, संदीप, जितेंद्र भगत, गजेंद्र दुबे ,ओमप्रकाश सोनवानी,अशोक सोनवानी, मुकेश यादव,धनीराम एवं डिप्लोमा इंजिनियर्स संघ, राजपत्रित अधिकारी संघ, लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ सहित अन्य संगठन के पदाधिकारी प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news