सुकमा

दो नक्सल आरोपी जंगल से गिरफ्तार
30-Aug-2021 7:49 PM
दो नक्सल आरोपी जंगल से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 30 अगस्त।
जवानों की संयुक्त पार्टी ने पेद्दाबोडक़ेल के जंगल में घेराबंदी कर दो नक्सल आरोपी को गिरफ्तार किया गया। दोनों से इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर, पेंसिल सेल व नक्सल साहित्य व एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया। 

सुकमा में सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ.ग.), योज्ञान सिंह, उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ (परिचालन सुकमा रेंज) के मार्गदर्शन एवं सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा (छ.ग.), सौमित्र रॉय कमाण्डेन्ट 201 वाहिनी कोबरा के निर्देशन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 28 अगस्त को थाना चिंतलनार से कोबरा टूआईसी हेमपुष्प शर्मा के नेतृत्व में डीसी नितिन बगाड़े एवं डीसी अजय कुमार के हमराह 201 वाहिनी कोबरा का बल व जिलाबल की संयुक्त बल एरिया डोमिनेशन/नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु पेद्दाबोडक़ेल व आसपास एरिया की ओर रवाना हुये थे।

अभियान के दौरान ग्राम पेद्दाबोडक़ेल के जंगल एरिया में 2 संदिग्ध व्यक्ति हाथ में थैला लिये हुए दिखे, जो पुलिस पार्टी को देख भागने-छुपने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम माड़वी पोज्जा (45), बट्टा विनोद (21)दोनों निवासी पेद्दाबोडकेल, थाना चिंतलनार जिला सुकमा का निवासी होना तथा प्रतिबंधित माओवादी संगठन में माड़वी पोज्जा डीएकेएमएस उपाध्यक्ष व कमेटी मेम्बर एवं बट्टा विनोद मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य करना बताये। 

पकड़े गये आरोपियों की मौके पर तलाशी लेने से माड़वी पोज्जा से 4 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 3 मीटर कोर्डेक्स वायर, 10 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 5 पेंसिल सेल व नक्सल साहित्य व बट्टा विनोद से 3 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 4 मीटर कोर्डेक्स वायर, 15 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 7 पेंसिल सेल व नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया। 

दोनों नक्सल आरोपियों को अपने पास विस्फोटक सामाग्री रखने के संबंध में आवश्यक दस्तावेज मांगा गया। जिनके द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर पकड़े गये दोनों आरोपियों व बरामद सामग्री को थाना लाया गया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना चिंतलनार में धारा 4, 5 विस्फोट पदार्थ अधिनियम 1908 प्रकरण पंजीबद्ध कर  दोनों नक्सली आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news